Kolkata Doctor Rape-Murder Case LIVE News in Hindi: कोलकाता रेप कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश जारी है। सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सस्पेंड चल रही हैं और राजनीति भी चरम पर पहुंच चुकी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई शुरू हो गई है, आज ही फैसला हो सकता है कि इस केस में न्यायिक जांच की जरूरत है या नहीं। दूसरी तरफ सीबीआई की जांच भी गति पकड़ चुकी है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से लगातार पूछताछ हो रही है, कई घंटों के सवाल-जवाब हो चुके हैं। कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। इस बीच पीड़िता के माता-पिता अभी भी जांच से संतुष्ट नहीं है, उनकी नजरों में निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है, सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ हो रही है। ममता सरकार से भी पीड़िता के माता-पिता अभी खुश नहीं हैं, उन्हें सिर्फ सीबीआई से न्याय की उम्मीद है।
अब इस बीच सुप्रीम कोर्ट की तरफ से क्या पीड़िता को न्याय मिल पाता है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है। असल में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करने वाली है। यहां जानिए कोलकाता रेप कांड से जुड़ी हर खबर
यह खबर भी पढ़ें-
सौरव गांगुली ने X प्रोफाइल PIC को किया ब्लैक; लोग बोले- आपकी भी बेटी है दादा
कोलकाता रेप कांड के बाद से ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में आ चुका है। वहां पर अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है जिसे देखते हुए अब सीआईएसएफ के जवान वहां तैनात रहने वाले हैं।
कोलकाता रेप मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को क्योंकि दूसरे कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया, इस बात से कोर्ट नाराज नजर आया। उसने इस बात पर भी दुख जाहिर किया कि राज्य सरकार हिंसा रोकने में फेल हो गई।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी कर दी। शव सौंपने के 3 घंटे 45 मिनट बाद FIR दर्ज की गई। ऐसे मामलों में तेजी दिखाई जानी चाहिए।
कोलकाता रेप मामले में बंगाल पुलिस के एक्शन से सुप्रीम कोर्ट खासा नाराज है। जोर देकर कहा गया है कि जब अस्पताल में तोड़फोड़ हो रही थी, तब पुलिस क्या कर रही थी। कोर्ट के मुताबिक यह गंभीर वारदात हुई है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन होने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट खुद इस फोर्स की निगरानी करने वाला है। सर्वोच्च अदालत ने महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता जाहिर कर दी है।
कोलकाता रेप मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अस्पताल में जो तोड़फोड़ की गई थी, उसे लेकर अब एक SIT का गठन कर दिया गया है। पहले से ही कहा जा रहा है कि साजिश के तहत सबूतों को मिटाने के लिए अस्पताल में तोड़फोड़ हुई थी। अब एसआईटी इस मामले की जांच करेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल सीवी आनंद बोस मिलने पहुंच चुके हैं। राज्यपाल की तरफ से कोलकाता कांड को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी। इससे पहले वे कह चुके हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था खस्ताहाल चल रही है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। राज्य में जारी तनाव को लेकर उनकी तरफ सारी जानकारी दी गई है। थोड़ी देर में राष्ट्रपति मुर्मू से भी मुलाकात करने वाले हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मिलने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कोलकाता रेप कांड को लेकर सारी जानकारी वे राष्ट्रपति को देने जा रहे हैं। ऐसी अटकलें है कि पश्चिम बंगाल को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
कोलकाता रेप कांड को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। कई दिनों के बाद भी देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर ही चल रहे हैं। वे एक तरफ अपनी सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं तो वही दूसरी तरफ उस पीड़िता के लिए उचित न्याय चाहते हैं।
कोलकाता रेप केस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है। बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच सुबह साढ़े दस बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी। फैसला होना है कि इस मामले में न्यायिक जांच की जरूरत है या नहीं।