सिगरेट की लत एक शख्स की मौत का कारण बनी। दरअसल, यह शख्स जलती सिगरेट हाथ में लेकर सो गया जिसके बाद आग लगने के चलते इस शख्स की मौत हो गई। घटना पश्चिम बंगाल के वाटगंज इलाके के मुंशीगंज रोड की है। पुलिस के मुताबिक 74 वर्षीय मोहम्मद इलियास चेन स्मोकर था और वह हाथ में जलती हुई सिगरेट लेकर सो गया जिससे की आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया।
खबरों के मुताबिक शनिवार को घर वालों ने इलियास के कमरे से काफी धुआं निकलता देखा। आवाज लगाने पर भी कमरे से कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़े जाने पर देखा कि इलियस बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ था।
पुलिस का कहना है कि डॉक्टर के मुताबिक इलियास के हाथों की उंगलियों में कुछ जलने के निशान हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिगरेट पीते-पीते उसे नींद आ गई जिसके चलते सिगरेट से बिस्तर और फिर पूरे कमरे में आग लग गई।
उसे SSKM अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे एमआर बांगड़ हास्पिटल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे कोई और वजह नहीं लगती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिससे की मौत का सही कारण पताया लगाया जा सके।
[bc_video video_id=”6123095683001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

