कोलकाता की लॉ स्टूडेंट के साथ रेप मामले में नया ट्विस्ट आया है। आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। आरोपी के वकील राजू गांगुली ने कहा कि मनोजित मिश्रा के शरीर पर खरोच के अलावा लव बाइट के निशान भी पाए गए थे। उन्होंने कहा कि मैं यह सब देख ही रहा था कि पुलिस उसे उठाकर लेकर चली जाती है।
‘यह लव बाइट है’
वकील राजू गांगुली ने कहा कि आरोपी सिर्फ मेरा क्लाइंट ही नहीं बल्कि जूनियर भी रहा है। उसने मेरे साथ काम किया है। वकील ने कहा कि जब मुझे इसके बारे में जानकारी मिली तो मैंने उससे पूछा, “मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्या हुआ कि उस पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं। उसने मुझे बताया कि सब उसे खलनायक बना रहे हैं। मैंने उसे बताया कि कहा जा रहा है कि उसके शरीर पर नाखूनों के कई खरोंच के निशान हैं। उसने अपनी शर्ट उतारी, मैंने उसे एक निशान (गर्दन पर निशान) दिखाया और पूछा कि यह क्या है। उसने मुझे बताया कि यह ‘लव बाइट’ है। जब मैंने उससे पूछा कि उसे यह किसने दिया, तो पुलिस उसे ले गई।”
वकील राजू गांगुली ने आगे कहा, “मुझे उस पर नाखूनों के कोई खरोंच के निशान नहीं दिखे। मुझे एक निशान (गर्दन पर निशान) दिखा। मैंने कहा कि पीड़िता का फोन भी जब्त किया जाना चाहिए, फोरेंसिक को भेजा जाना चाहिए और कॉल रिकॉर्ड को कोर्ट में लाया जाना चाहिए। रिकॉर्ड देखने के बाद, मुझे लगता है कि शायद यह बलात्कार का मामला नहीं है। मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं। मैं आपको 20 जुलाई तक बता पाऊंगा कि यह बलात्कार है या नहीं?”
‘पीड़िता का भी मोबाइल जब्त हो’
आरोपी के वकील ने कहा कि अभी तक तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त हुए हैं लेकिन मेरी मांग है कि पीड़िता का भी मोबाइल जब्त हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जानी चाहिए। राजू गांगुली ने कहा कि अगर एक फीसदी भी पता चलेगा कि आरोपी दोषी नहीं है, तो मैं उसे छुड़ा कर लाऊंगा।
वकील ने कहा कि जब मुझे मामला पता चला तब मेरे चेंबर में काफी लोग काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर 10-15 लड़कियां भी काम करती हैं और उनसे भी मैंने पूछा कि मनोजीत ने कभी कुछ गलत किया, सभी ने कहा कि नहीं, वह बहुत अच्छा आदमी है और सबकी मदद भी करता था।