कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार के मामले में टीएमसी नेता मोनोजीत मिश्रा (Monojit Misra) मुख्य आरोपी है। मिश्रा टीएमसी की स्टूडेंट विंग तृणमूल छात्र परिषद (Trinamool Chhatra Parishad) का सदस्य है और इस कॉलेज में छात्र संघ की यूनिट का अध्यक्ष भी रहा है।

ग्रेजुएशन के बाद भी मिश्रा का कॉलेज कैंपस में दबदबा था। मिश्रा के अलावा इस मामले में जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों भी तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य हैं और मिश्रा के करीबी हैं।

बताना होगा कि कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोनोजीत मिश्रा के द्वारा रखे गए शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। द इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले में इस कॉलेज के कई पूर्व छात्रों के साथ ही टीएमसी के स्थानीय नेताओं से भी बात की है।

कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की पूरी आपबीती जान खून खौल जाएगा

पास आउट होने के बाद कॉलेज में दे दी गई नौकरी

एक अहम बात यह है कि इस कॉलेज को चलाने वाली गर्वनिंग बॉडी के अध्यक्ष टीएमसी के विधायक अशोक देब हैं। देब मिश्रा पर बहुत मेहरबान रहे हैं और कॉलेज से पास आउट होने के बाद उन्होंने ही उसे कॉलेज में क्लर्किल स्टाफर के रूप में कैजुअल नौकरी दी थी। द इंडियन एक्सप्रेस ने इसे लेकर अशोक देब को फोन कॉल की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

स्टूडेंट का अपहरण करने का था आरोप

कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने बताया कि मिश्रा पर कॉलेज के पुराने कैंपस में सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का आरोप लगा था। नए कैंपस में भी उस पर टीएमसी के विरोधी छात्र गुट के एक स्टूडेंट का अपहरण करने का आरोप था। इसके लिए उसे दो बार सस्पेंड भी किया जा चुका था लेकिन पास आउट होने के बाद उसे यहां नौकरी दे दी गई।

कॉलेज कैंपस में लॉ की छात्रा से गैंगरेप, दो छात्रों समेत तीन गिरफ्तार, निशाने पर ममता सरकार

मिश्रा के कॉलेज में दबदबे का पता इससे चलता है कि उसका यहां अपना गैंग है। इसे टीम MM कहा जाता है। बलात्कार मामले में पकड़े गए दो अन्य आरोपी भी इस गैंग से जुड़े हैं।

कॉलेज की दीवारों पर बनाई गई एक पेंटिंग में लिखा गया है कि मोनोजीत दा हमारे दिल में हैं। मिश्रा हाल में ही टीएमसी की छात्र परिषद में साउथ कोलकाता यूनिट का सचिव था। तृणमूल छात्र परिषद से जुड़े एक नेता ने कहा कि मिश्रा एक तरह से कॉलेज चलाता था और यहां स्टूडेंड उसके निर्देशों का पालन करते थे। सरस्वती पूजा से लेकर बाकी कार्यक्रमों में वह कॉलेज में प्रमुख भूमिका में होता था।

‘यहां योगी CM नहीं हैं, इसलिए हमें ये सहन करना पड़ रहा है’

टीएमसी नेताओं के साथ हैं तस्वीरें

मिश्रा कालीघाट इलाके का रहने वाला है। उसके बारे में टीएमसी के एक नेता कहते हैं कि वह हमेशा टीएमसी के स्थानीय पार्षदों और विधायकों का नजदीकी बनने की कोशिश करता है। मिश्रा के फेसबुक अकाउंट पर टीएमसी के नेताओं के साथ उसकी कई तस्वीरें भी हैं।

इस मामले को विपक्ष ने मुद्दा बनाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी से जुड़े छात्र नेता ताकत का गलत इस्तेमाल कर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में डर का माहौल बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद पर क्यों हुआ विवाद? समझिए BJP और TMC के बीच टकराव के पीछे क्या है सियासी एजेंडा