कोलकाता में फ्लाई-ओवर का एक हिस्सा गिरने के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 घायल हैं। कुछ लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। राज्य सरकार ने हादसे की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने कहा कि मृतकों में 15 की पहचान हो गई है, जबकि शेष के लिए पहचान प्रक्रिया चल रही है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
LIVE UPDATES
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल एकत्रित किए
फ्लाई ओवर का निर्माण करने वाली आईवीआरसीएल कंपनी के पांच अधिकारी हिरासत में लिए
फ्लाई-ओवर का निर्माण करने वाली कंपनी आईवीआरसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि भगवान की मर्जी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है और हमें राहत एवं बचाव कार्य पर ध्यान देना चाहिए।
घटनास्थल का दौरा करने वाले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी ने कहा कि हादसे की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं