कोलकता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप कांड के बाद से ही देश उबाल पर है। हर कोई इसे निर्भया 2.0 बता रहा है जहां पर बर्बरता और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। अब एक तरफ इस मामले में पुलिस जांच जारी है तो दूसरी तरफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में अब आज मंगलवार को ओपीडी और वैकल्पिक सेवाएं बंद करने का आह्वान किया गया है।

कोलकाता रेप कांड: डॉक्टरों का बढ़ता समर्थन

इसके ऊपर देशभर में रेसिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी रहने वाली है। डॉक्टरों का तर्क है कि जब तक अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाते, जब तक इस मामले में सभी दोषियों की जवाबदेही तय नहीं हो जाती, शांत नहीं बैठा जाएगा। FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर दिया है और दूसरे डॉक्टरों को भी जुड़ने की अपील की है।

ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कार करने वाले पर सवार थी हैवानियत की सनक

Kolkata Rape: पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला

इस मामले में IMA भी सक्रिय हो चुका है और उसने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। अपील की गई है कि इस मामले में तेज कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले। वैसे इस केस में जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। बड़ी बात यह है कि रेप की पुष्टि अब रिपोर्ट में भी हो चुकी है, इसके ऊपर पता चला है कि आरोपी ने दो बार लड़की का गला घोंटा था।

घटना वाले दिन क्या हुआ था?

जानकारी तो यह भी मिली है कि आरोपी पहले से ही मानसिक रूप से विकृत रहा है। उसकी चार पत्नियां रह चुकी हैं, तीन छोड़कर चली गईं तो चौथी की कैंसर से मौत हो गई। इस आरोपी को लेकर बताया गया है कि यह पोर्न देखने का आदि है, उसका फोन अश्लील वीडियो से भरा रहता है। घटना वाले दिन भी आरोपी ने पहले पोर्न देखी, शराब पी और फिर महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की।

इस समय डॉक्टरों की तरफ से यह 6 मांगे की जा रही हैं-

  • -न्यायिक जांच की मांग
  • -जांच में पारदर्शिता रखने की मांग
  • -जिसकी जवाबदेही, उसका इस्तीफा
  • -छात्रों पर बल प्रयोग के लिए पुलिस से माफी
  • -पीड़ित डॉक्टर के परिवार को मुआवजा
  • -बंगाल के हर मेडिकल कॉलेज में पुख्ता सुरक्षा