Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल में लेडी-डॉक्टर की हत्या के मामले में बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखें अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। सीएम के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राष्ट्र विरोधी टिप्पणियां किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आवाज नहीं है।

सुकांत मजूमदार ने चिट्ठी लिखते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने उकसाने वाले बयान दिए हैं। सीएम ने टीएमसी की स्टूडेंट यूनियन को संबोधित करते हुए कहा, मैंने कभी बदला नहीं लिया, लेकिन अब जो करना है, करो।’ यह राज्य के मुख्य पद से बदले की राजनीति का खुला समर्थन है। वह बेशर्मी से देश विरोधी टिप्पणी करती हैं और कहती हैं, याद रखें, अगर बंगाल जलता है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे।’

ममता का बयान लोगों को भड़काने की कोशिश- सुकांत मजूमदार

मजूमदार ने कहा कि यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आवाज नहीं है, यह एक देश विरोधी व्यक्ति की आवाज है। उनका बयान लोगों को धमकाने, हिंसा भड़काने और लोगों के बीच नफरत फैलाने की एक साफ कोशिश है। वह अब ऐसे महत्वपूर्ण पद पर रहने की हकदार नहीं हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। हर एक लोक सेवक का शांति को बढ़ावा देने का कर्तव्य होना चाहिए।

Bengal Bandh Today LIVE: ‘बंगाल बंद’ के दौरान भारी बवाल, BJP नेता की कार पर फायरिंग का दावा, हिरासत में लिए कई नेता

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री का रुख चिंताजनक है और पश्चिम बंगाल के लोगों की सुरक्षा और राज्य की अखंडता को कमजोर करता है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस गंभीर मामले का संज्ञान लें और स्थिति को संभालने और कानून के शासन को बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई शुरू करें।

ममता बनर्जी के बयान पर असम के सीएम ने जताई नाराजगी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।’