देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरेशी से हाथ मिलाएंगी? यह सवाल गुरुवार (27 सितंबर) को पत्रकारों ने भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से पूछ लिया। जवाब में वह बोले कि यह कहना थोड़ा मुश्किल है। आपको बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का 73वां सत्र इन दिनों चल रहा है। स्वराज भी वहां हिस्सा लेने पहुंची हैं, जहां वह देश का प्रतिनिधत्व करेंगी और अपने वैश्विक समकक्षों संग द्विपक्षीय व बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी।
पत्रकारों ने इसी को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा था- महासभा से इतर सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में स्वराज और कुरेशी के बीच एक हैंडशेक तो होना चाहिए? कुमार ने कहा, “इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।”
आज (27 सितंबर) वह ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों से न्यूयॉर्क में मिलेगीं। साथ ही जापान के विदेश मंत्री टैरो कोनो और सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मोआल्लम से भी मिलेंगी। वह इसके अलावा आईबीएसए ट्राईलेट्रल मिनिस्ट्रियल कमिशन की बैठक में भी हिस्सा लेंगी। सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात भी आज ही होगी।
भारतीय विदेश मंत्री 29 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी। वहीं, पाकिस्तान इस मंच पर कश्मीर मसला उठा सकता है। भारत की ओर से इस बाबत कहा गया था कि यूएनजीए एक वैश्विक मंच है। यह वैश्विक मसलों को उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पाक की तरफ से यहां कश्मीर मुद्दा उठाने की गूंज सुनाई नहीं देने वाली।
BSF जवान संग बर्बरता के बाद भी PAK समकक्ष मिलेंगी सुषमा, US में होगी मुलाकात
भारत ने इससे पहले 20 सितंबर को कहा था कि महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री पाकिस्तानी समकक्ष के बीच मुलाकात होगी। कुमार ने तब कहा था, “दोनों देशों के स्थाई मिशन स्वराज और कुरैशी के बीच बैठक की तारीखों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।” बैठक का एजेंडा क्या होगा? यह पूछने पर वह बोले- हमने बैठक के एजेंडे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है।