Traffic Police Advisory: अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर महापंचायत कर रहे हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली इस महापंचायत में किसान आंदोलन की अगली भूमिका तय की जाएगी। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए हरियाणा और पंजाब से 50 हजार से अधिक किसान पहुंच रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवायजरी की गई है।

कौन-कौन से रास्ते हो सकते हैं प्रभावित?

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है। यह एडवाजरी सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगी। किसानों को सिर्फ 2.30 बजे तक कार्यक्रम की इजाजत दी गई है। इसके बाद उन्हें जगह खाली करने को कहा गया है। एडवयाजरी के मुताबिक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड और इनके आसपास की प्रमुख सड़कों और जंक्शनों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। बाराखंभा रोड और टॉल्स्टॉय मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों पर कई डायवर्जन किए गए हैं। लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह किया गया है।

किसानों की क्या है मांगें?

किसानों की प्रमुख मांग एमएसपी पर गारंटी को लेकर है। किसानों ने एमएसपी को लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। स्वामीनाथन आयोग ने किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही किसान कर्जमाफी, पेंशन और बिजली की दरों में बढ़ोतरी ना करने की भी मांग कर रहे हैं। किसानों पर कर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की जा रही है।