भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि अमित मालवीय बीजेपी के स्टीव स्मिथ हैं। जी हां, पूर्व क्रिकेटर और दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की तुलना बॉल टैम्परिंग में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से की है। समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कीर्ति आजाद ने कहा कि भाजपा को अविंलब अमित मालवीय को पार्टी के आईटी सेल से हटा देना चाहिए। कीर्ति आजाद पहले भी कई मौकों पर पार्टी की खुलकर आलोचना कर चुके हैं।
आपको याद दिला दें कि वर्ष 2015 में कीर्ति आजाद ने दिल्ली में क्रिकेट के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता अरुण जेटली पर निशाना साधा था और कहा था कि जिस वक्त DDCA में घोटाला हुआ था उस वक्त अरुण जेटली ही इसके अध्यक्ष थे। कीर्ति आजाद को पार्टी लाइन से अलग जाने और अरुण जेटली की आलोचना करने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। अब एक बार फिर कीर्ति आजाद ने पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय को घेरा है। कीर्ति आजाद ने अमित मालवीय की तुलना जिस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी से की है वो अभी बॉल टैंपरिंग यानी मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने केआरोपों से घिरे हुए हैं।
Watch | Amit Malviya has turned out to be the #SteveSmith of BJP: Kirti Azad to NDTV pic.twitter.com/0O3kuzxGfR
— NDTV (@ndtv) March 27, 2018
दरअसल आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक विधान सभा चुनाव की तारीख ट्वीट कर दी । उनके इस ट्वीट के बाद विवाद काफी बढ़ गया। विपक्ष ने बीजेपी पर महले तेज कर दिया। हालांकि विवाद बढ़ता तक अमित मालवीय ने फौरन उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अमित मालवीय विवादों में आए हो। इससे पहले भी मालवीय ने डेरा सच्चा सौदा समिति के प्रमुख राम रहीम गुरमीत से राहुल गांधी के रिश्तों को उजागर करने के लिए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ा गया क्योंकि यह तस्वीर डेरा सच्चा सौदा नहीं बल्कि दूसरे डेरा प्रमुख के साथ राहुल गांधी की थी।
उत्तर प्रदेश के आगरा के रहनेे वाले अमित मालवीय से बीजेपी के रिश्ते काफी पुराने हैं। कहा जाता है कि मुंबई में नौकरी करने के दौरान ही मालवीय बीजेपी नेता पीयूष गोयल के करीब आए और फिर बाद में उन्हें बीजेपी आईटी सेल का प्रभारी बना दिया गया।
