उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले स्वेच्छाचारिता, अनुशानहीनता और अदालत के आदेशों के उल्लंघन के आरोप में निलम्बित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को आरोप पत्र थमा दिया है।
ठाकुर को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उन्हें टेलीफोन पर धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देने और उसी रात उनके खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला द्वारा बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद 13 जुलाई को निलम्बित कर दिया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक :नागरिक सुरक्षा : के पद पर तैनात रहे ठाकुर को निलंबन के बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
सपा मुखिया की कथित धमकी तथा गाजियाबाद की महिला की तरफ से दर्ज प्राथमिकी के बाद अपनी तथा अपनी पत्नी नूतन ठाकुर की सुरक्षा की गुहार लेकर केन््रदीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने गये ठाकुर आज लखनऊ वापस लौट आये है, जिसके बाद उन्हें निलंबन संबंधी आरोप पत्र सौंप दिया गया है।