Kharge Vs Nadda: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक बयान चर्चा में आ चुका है। जब लगातार चेयर की तरफ से उन्हें बोलने से रोका गया, खड़गे ने गुस्से में कह दिया कि क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे. सरकार को ठोकेंगे। खड़गे ने आरोप लगाया कि यहां पर तानाशाही चल रही है, किसी को भी बोलने नहीं दिया जा रहा। लेकिन खड़गे का ‘ठोक देंगे’ कहना बीजेपी अध्यक्ष जेीपी नड्डा को रास नहीं आया। उन्होंने राज्यसभा में ही इस मुद्दे को उठाया और खड़गे से माफी मांगने के लिए कहा।
खड़गे के बयान पर विवाद
जेपी नड्डा ने सख्त लहजे में बोला कि ये तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वर्तमना नेता विपक्ष जिनका संसद में इतना लंब अनुभव है, उन्होंने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। ये पूरी निंदनीय है, चेयर के प्रति ऐसा शब्द का इस्तेमाल होना, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। फिर भी एलओपी को माफी तो मांगनी ही चाहिए, उन्हें अपने शब्द को वापस लेना चाहिए।
नड्डा हो गए नाराज
अब जब इस मुद्दे पर विवाद ज्यादा बढ़ा तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहता हूं, मैंने आपके लिए कुछ नहीं बोला था, सरकार के लिए बोल रहा था। अगर मेरी बातों का बुरा लगा या ठेस पहुंची, मैं माफी चाहता हूं। लेकिन खड़गे की यह सफाई जेपी नड्डा को रास नहीं आई, उन्होंने फिर पलटवार करते हुए कहा कि अगर सरकार के लिए भी उनकी तरफ से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ, इसे भी स्वीकार नहीं किया जा सकता, यह भी निंदनीय ही है।
वैसे इस बार सदन में कई दूसरे मु्द्दों पर भी चर्चा हुई है। लोकसभा में राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा था कि आपने बिल्कुल सही कहा कि सरकार नहीं बनाती, यह बात हम भी जानते हैं। लेकिन इस समय पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. खासतौर पर विपक्ष शासित राज्यों से शिकायतें ज्यादा हैं, महाराष्ट्र में तो साफ-साफ सवाल उठे हैं, ऐसे में पूरा विपक्ष सिर्फ चाहता है कि इस मुद्दे पर चर्चा हो जानी चाहिए।