खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश में एक भारतीय अधिकारी और एक भारतीय नागरिक के शामिल होने के अमेरिकी आरोपों पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर भारत के किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो सरकार इस पर गौर करने के लिए तैयार है।

यूके बेस्ड अखबार द फाइनेंशियल टाइम्स से बातचीत में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह मामला भारत और अमेरिका के संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा। उन्होंने कहा कि वह कुछ घटनाओं को डिप्लोमेटिक संबंधों से जोड़ना सही नहीं समझते। हालांकि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि कई देशों में फैले कुछ चरमपंथी ग्रुप्स की गतिविधियों को लेकर भारत चिंतित है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में ये तत्व डराने-धमकाने और हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं।

PM नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में क्या कहा? जानिए बड़ी बातें

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हमें कोई जानकारी देता है तो हम जरूर इसपर गौर करेंगे। अगर हमारे किसी नागरिक ने अच्छा या बुरा किया तो हम इसे देखेंगे। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है।
  2. अमेरिका-भारत संबंधों पर उन्होंने कहा कि इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए हमारे पास दोनों तरफ से समर्थन है। यह एक मैच्युअर और स्टेबल पार्टनरशिप का क्लीयर इंडिकेटर है। सुरक्षा और एंटी टेररिज्म सहयोग हमारी पार्टनरशिप का एक प्रमुख कंपोनेंट रहा है। पीएम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कुछ घटनाओं को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों से जोड़ना सही है।
  3. पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस फैक्ट को मानना होगा कि हम मल्टीलेटरलिज्म के युग में रह रहे हैं। दुनिया एक दूसरे से जुड़ी हुई भी है और एक दूसरे पर निर्भर भी। यह वास्तविकता हमें यह मानने के लिए मजबूर करती है कि सभी मामलों पर पूर्ण सहमति सहयोग के लिए पहले से शर्त नहीं हो सकती।