लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच बयानों के ज़रिए खींचतान जारी है।

अखिलेश यादव ने आज सुबह एक बयान देते हुए केशव प्रसाद मौर्य को मोहरा कहा था। पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘अखिलेश यादव खुद कांग्रेस का मोहरा हैं,वह अपनी पार्टी को संभालने पर ध्यान दें, बीजेपी 2017 की तरह 2027 भी जीतेगी।’

‘दिल्ली के WiFi का पासवर्ड’

उत्तर प्रदेश बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच तल्खी की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। तब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन से बड़ा कुछ नहीं होता है। ऐसा माना गया कि उनका यह बयान CM योगी पर निशाना था।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के अंदरखाने चल रहे मामले पर लागतार बयान देना शुरू किया और ताजा बयान में कहा कि ‘केशव केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं। दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं। क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं।’

इससे पहले अखिलेश यादव का ‘मानसून ऑफर’ बयान काफी चर्चा में आया था। अखिलेश यादव ने कहा था ‘100 लाओ, सरकार बनाओ’, अब पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी कहा है कि यह ऑफर अभी जारी है।

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान आने के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा,”कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा।”