केरल लॉटरी की ओर से शुक्रवार (11 जनवरी, 2019) को निर्मल एनआर 103 लॉटरी के परिणाम जारी किया गया। नतीजे http://www.keralalotteryresult.net लिंक पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। नतीजे दोपहर तीन बजे से लाइव नतीजे आना शुरू हो गया था। शाम 4 बजे तक लॉटरी जीतने वालों की घोषणा कर दी गई। पहला इनाम 60 लाख रुपए का है। टिकट नंबर NW 725642 को पहला विजेता घोषित किया गया है। जबकि दूसरा पुरस्कार पांच लाख रुपए का और तीसरा प्राइज एक लाख रुपए का रखा गया है।

बता दें कि आज की लॉटरी का ड्रॉ तिरुवनंतपुरम, बैकरी जंक्शन के पास स्थिक गोर्की भवन में खुले हैं। इस लॉटरी का चौथा, पांचवां और छठा पुरस्कार क्रमशः पांच हजार, एक हजार और पांच सौ रुपए रखा गया है। केरल लॉटरी विभाग सातवें विनर को 100 रुपए ईनाम में देगा। हालांकि, इसके अलावा कुछ सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं, जिनकी ईनामी रकम आठ हजार रुपए तय की गई है।

Live Blog

Highlights

    18:56 (IST)11 Jan 2019
    टैक्‍स डिडक्‍शन के बाद मिलती है राशि

    लॉटरी के विजेताओं को इनाम में घोषित पूरी राशि नहीं मिलती है। टैक्‍स काटकर ही उन्‍हें इनामी राशि दी जाती है। कैलकुलेशन करने में वक्‍त लगने के कारण ही इनाम की राशि मिलने में देरी होती है।

    18:51 (IST)11 Jan 2019

    लॉटरी का रिजल्‍ट आने के कुछ सप्‍ताह बाद विजेताओं को इनाम की राशि दी जाती है। ऐसे में विजेताओं को इनाम की राशि मिलने तक अपना टिकट सुरक्षित रखना पड़ता है।

    17:59 (IST)11 Jan 2019
    100 रुपए का भी है इनाम

    लॉटरी में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग हिस्‍सा लें इसलिए इनाम लाखों रुपए से लेकर 100 रुपए तक की इनामी राशि रखी गई है। इस श्रेणी में भी कई लोगों को विजेता घोषित किया गया है।

    17:27 (IST)11 Jan 2019
    संभाल कर रखें अपना टिकट नंबर

    लॉटरी में विजेताओं की पहचान उनके लॉटरी की टिकट के नंबर से की जाती है। रिजल्‍ट घोषित होने के कुछ सप्‍ताह बाद पुरस्‍कार का वितरण किया जाता है। ऐसे में विजेता घोषित किए गए लोगों को उस वक्‍त लॉटरी टिकट पेश करनी होती होती है। ऐसे में टिकट को संभाल कर रखना जरूरी है।

    17:01 (IST)11 Jan 2019
    6वें नंबर के विेजेताओं के नाम भी घोषित

    केरल लॉटरी में 6वें नंबर के विजेताओं के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। इस श्रेणी में 60 लोगों को विजेता घोषित किया गया है। इनमें से प्रत्‍येक को 500-500 रुपए दिए जाएंगे।

    16:49 (IST)11 Jan 2019
    31 विजेताओं को को दिया जएगा एक-एक हजार रुपए का इनाम

    पांचवें नंबर पर कुल 31 लोगों को विजेता घोषित किय गया है। इन सबको पूर्व में घोषित राशि देकर सम्‍मानित किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्‍हें इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

    16:28 (IST)11 Jan 2019
    पांचवें नंबर के विजेता को भी मिलेगा पुरस्‍कार

    लॉटरी में पांचवें नंबर पर रहने वाले विजेताओं को भी नकद राशि देकर सम्‍मानित किया जाएगा। पांचवें नंबर पर रहने वाले विजेताओं को 1-1 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

    15:53 (IST)11 Jan 2019
    चौथा इनाम जीतने वालों को मिलेंगे 5000 रुपये का इनाम

    Kerala Nirmal Lottery NR-103 का चौथा इनामं जीतने वाले विजेताओं को 5000 रुपये की इनाम राशि दी जाएगी। आज चौथा इनाम जीतने वाले लॉटरी नंबर ये हैं- 8820 6546 8265 8514 5936 6868 1714 1051 4898 0739 5244 0245

    15:41 (IST)11 Jan 2019
    यहां देखें, लॉटरी का तीसरा इनाम जीतने वाले नंबर

    लॉटरी का तीसरा इनाम जीतने वालों को 100000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। तीसरा इनाम विजेताओं के लॉटरी नंबर इस प्रकार हैं- NN 341105, NO 179255, NP 354461, NR 434460, NS 504744, NT 488289, NU 216692, NV 282573, NW 758439, NX 802895, NY 397548, NZ 789141

    15:32 (IST)11 Jan 2019
    इस लॉटरी नंबर को मिलेँगे 500000 रुपये का इनाम

    लॉटरी के दूसरे और तीसरे विजेताओं की घोषणा हो चुकी हैँ। दूसरे विजेता का लॉटरी नंबर NT 828722 है। यह लॉटरी जीतने वाले को 500000 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

    15:20 (IST)11 Jan 2019
    निर्मल एनआर 103 लॉटरी के नतीजे घोषित

    आज की निर्मल एनआर 103 लॉटरी के परीणाम घोषित हो चुके हैं। आज NW 725642 नंबर वाली लॉटरी का पहला इनाम लगा है। इस विजेता को इनाम के रूप में 60 रुपये की राशि दी जाएगी। 

    15:11 (IST)11 Jan 2019
    सांत्वना पुरस्कार जीतने वालों को दिए जाएंगे इतने रुपये

    आज की लॉटरी का ड्रॉ तिरुवनंतपुरम, बैकरी जंक्शन के पास स्थिक गोर्की भवन में खुलेँगे। आज सांत्वना पुरस्कार जीतने वालों को 8000 रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

    14:59 (IST)11 Jan 2019
    ये है Nirmal lottery NR-103 का दूसरा और तीसरा इनाम

    आज की लॉटरी के इनाम जल्द ही घोषित होने वाले हैं। इस लॉटरी में दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को 100,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    14:46 (IST)11 Jan 2019
    पहला इनाम जीतने वाले को मिलेगा ये इनाम

    आज Nirmal lottery NR-103 का ड्रॉ निकाला जाएगा। इस लॉटरी का पहला इनाम जीतने वाले को 60 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

    14:31 (IST)11 Jan 2019
    क्लेम पाने के लिए यह भी है शर्त

    लॉटरी के विजेता को ईनाम की रकम किसी सरकारी, शेड्यूल्ड या राज्य/जिला कॉपरेटिव बैंक के जरिए क्लेम करनी होगी। जरूरी दस्तावेजों के साथ विजेता को अपना टिकट बैंक में सरेंडर (जमा) करना होगा, जिसके बाद बैंक उसे स्टेट लॉटरी के निदेशक के पास क्लेम के लिए कुछ प्रमाण पत्रों के साथ भेजेगा।

    14:12 (IST)11 Jan 2019
    क्या-क्या लगते हैं दस्तावेज?

    1- क्लेम के संबंध में एप्लीकेशन
    2- टिकट के दोनों तरफ की फोटोकॉपी (सेल्फ अटेस्टेड)
    3- लॉटरी विजेता की दो पासपोर्ट साइज फोटो (गैजेटेड अफसर/नोटरी से अटेस्ट कराई हुई)
    4- विजेता अगर नाबालिग है, तब गार्जियनशिप सर्टिफिकेट लगेगा।
    5- 1 रुपए के रेवेन्यू स्टैंप के साथ ईनामी रकम के लिए रसीद (पेयी रीसिप्ट)। यहां से इसे डाउनलोड करें- https://www.keralalotteries.com/images/documents/1rs.pdf
    6- पैन कॉर्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
    7- पहचान पत्र के तौर पर राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और इलेक्शन आईडी कार्ड की फोटोकॉपी (सेल्फ अटेस्टेड) भी लगाई जा सकती है।

    13:47 (IST)11 Jan 2019
    ईनाम के लिए ऐसे किया जाता है क्लेम

    विजेता को लॉटरी के नतीजे जारी होने के 30 दिनों के भीतर टिकट सरेंडर करना होता है। साथ ही कुछ दस्तावेज भी लगाने पड़ते हैं। एक लाख रुपए से ऊपर के ईनाम के लिए जिला लॉटरी दफ्तर से संपर्क साधा जाता है। वहां ईनाम जीतने वाले को अपने टिकट के पीछे दस्तखत, नाम और पता लिखकर डायरेक्टर ऑफ स्टेट लॉटरी को देना होता है।

    13:27 (IST)11 Jan 2019
    वेबसाइट पर कब जारी होंगे नतीजे? जानें

    केरल लॉटरी एनआर-103 के एक टिकट की कीमत 30 रुपए थी। ड्रॉ का आधिकारिक ऐलान शाम चार से चार बजकर 15 मिनट के बीच केरल लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। लॉटरी विजेताओं को सलाह है कि वे अपने टिकट का नंबर एक जांच लें। खासकर केरल सरकार के राजपत्र में प्रकाशित नतीजों में। साथ ही उन्हें 30 दिनों के भीतर अपना टिकट जमा भी करना होगा। हालांकि, ईनाम की रकम में कुछ राशि टैक्स के तौर पर काटी भी जाएगी। यह रकम 10, 30 और 40 फीसदी भी हो सकती है।