Kerala Fireworks Accident: केरल के कासरगोड में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान जारी आतिशबाजी के चलते बड़ी दुर्घटना हो गई है। इस दर्दनाक घटना के चलते करीब 150 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान यह भयानक हादसा हुआ है। पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लग गई थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर, और मंगलुरू के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर से लेकर जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना में प्रभावित हुए लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी, और एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था लेकिन रात करीब साढ़े 12 बजे आतिशबाजी स्टोरेज में ही विस्फोट हो गया, जिसके चलते भयंकर आ लग गई।
सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियोज वायरल हैं, जिसमें अचानक विस्फोट के अलावा आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, घायलों में से कुल 97 लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।