चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी है। इस दौरान नेताओं की तरफ से कई बार आपत्तिजनक बयान सामने आ रहे हैं। केरल के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। उडुंबाचोला में सोमवार को एमएम मणि के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महिलाओं को राहुल गांधी से सावधान रहने की अपील की।
पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने कहा कि राहुल का चुनावी कैंपेन यह है कि वह लड़कियों के कॉलेज जाएंगे। वहां जाकर वह लड़कियों को झुकना सिखाएंगे। मेरे प्यारे बच्चों उनके आगे मत झुकों सिर्फ सीधे खड़े रहो…वह शादीशुदा नहीं है। जॉर्ज ने कहा कि महिलाओं को राहुल गांधी से सावधान रहना चाहिए। वो लड़कियों को सिर्फ मांसपेशियों को मोड़ना सिखाएंगे। कांग्रेस नेता अविवाहित संकट हैं। जॉर्ज केरल के इडुक्की से निर्दलीय सांसद रह चुके हैं।
जॉर्ज के बयान पर केरल सरकार के मंत्री और चुनाव में उम्मीदवार एमएम मणि को भी ठहाके लगाते हुए देखा गया। राहुल गांधी को लेकर पूर्व सांसद द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस की केरल इकाई ने विरोध जताया है। पूरे वाकये का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने जॉयस के बयान की निंदा की है।
कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि सीपीआईएम को विधानसभा चुनावों में हार का एहसास हो गया है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता चेन्निथला ने पूर्व सांसद की टिप्पणी को महिलाओं और राहुल गांधी का अपमान बताया है। उन्होंने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने हाल ही में कोच्चि स्थित सेंट थेरेसा कॉलेज के छात्रों के साथ संवाद की थी। इस दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल पूछे थे। राहुल गांधी ने एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अगर राजनीतिक दलों का उद्देश्य लोगों को धोखा देना है तो दोबारा चुनकर आना मुश्किल हो जाता है। राजनीतिक मुल्यों के साथ ही आपको चुनाव में आना चाहिए।