Shashi Tharoor News: शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में आंतरिक टकरावों के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में शशि थरूर ने यह भी कहा था कि राज्य के विधानसभा उपचुनावों के दौरान उन्हें केरल कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों वाली लिस्ट में शामिल नहीं किया था। अब यह टकराव बढ़ गया है क्योंकि केरल कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि शशि थरूर का नाम नीलांबुर उपचुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल था।

इस मामले में केरल कांग्रेस यूनिट के प्रमुख सनी जोसेफ ने कहा कि शशि थरूर का नाम नीलांबुर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में था। उन्होंने तिरुवनंतपुरम लोकसभा से सांसद शशि थरूर के दावे को खारिज किया और कहा कि उनका नाम पार्टी की आधिकारिक सूची में लिखा हुआ था।

आज की बड़ी खबरें…

केरल प्रदेश अध्यक्ष ने क्या-क्या कहा?

केरल कांग्रेस प्रेसिडेंट ने कहा कि हमने आधिकारिक तौर पर सूची प्रकाशित की थी और इसे चुनाव आयोग को सौंप दिया था। इसमें शशि थरूर का नाम भी शामिल था। वह ज़्यादातर समय विदेश में रहे और फिर दिल्ली में थे। मुझे नहीं पता कि वह केरल आए भी या नहीं। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना है।

दिव्यांग बच्चों ने गाया ‘बार-बार दिन ये आए’ तो भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, Viral Video में आंसू पोछ्ते दिखीं

केरल कांग्रेस के नेता ने कहा कि ए.के. एंटनी को छोड़कर सभी अन्य नेता चुनाव में आए और सहयोग किया था। उन्होंने रमेश चेन्निथला और कोडिकुन्निल सुरेश जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया, जो अपने उम्मीदवार आर्यदान शौकत के लिए उपचुनाव अभियान में शामिल हुए थे।

शशि तरूर ने क्या कहा था?

चार बार केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद शशि थरूर ने कहा था कि मुझे पार्टी ने आमंत्रित नहीं किया था लेकिन यह ठीक है। उन्होंने कहा कि वह कैंपेन के दौरान अधिकांश समय विदेश में आधिकारिक राजनयिक दौरे पर थे।

‘यह स्वर्ग से नहीं हुआ…’ वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान पर थरूर का करारा प्रहार, हिलेरी क्लिंटन का जिक्र कर कही बड़ी बात

शशि थरूर ने कहा कि उनके लौटने के बाद भी नेतृत्व ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब मैं वापस आया तो नेतृत्व की ओर से कोई आग्रह या मिस्ड कॉल नहीं आया कि मुझे आना चाहिए। थरूर ने गुरुवार को फिर से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ मतभेद की अटकलों को कमतर आंकते हुए “कुछ मतभेद” की बात स्वीकार की।

बता दें कि वे हाल ही में एक सर्वदलीय दल के साथ पांच देशों के राजनयिक दौरे से लौटे हैं, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका में हुई बैठकें भी शामिल हैं। उस दौरे के बाद थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी।

‘पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद’, दिग्गज कांग्रेसी शशि थरूर बोले- देश सेवा के लिए हमेशा तैयार

शशि थरूर के बेटे ने पाकिस्तान पर पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

Live Updates