दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अ‍रविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पोशाकों पर बेतहाशा खर्च करते हैं। केजरीवाल के मुताबिक, पिछले दो साल में प्रधानमंत्री की वार्डरोब पर जितना खर्च हुआ है, वह आम आदमी पार्टी के विज्ञापन बजट से भी ज्‍यादा है। गोवा में संपादकों के साथ बैठक में केजरीवाल ने दावा किया है कि पीएम अपने कपड़ों पर रोज 10 लाख रुपए खर्च करते हैं। उन्‍होंने बाकायदा आंकड़ों के जरिए इस रकम को जोड़कर भी दिखाया। केजरीवाल के अनुसार, ”मैं आपको जोड़कर दिखाता है। मोदी जो ड्रेस पहनते हैं, उसकी कीमत दो लाख रुपए होती है। वह दिन भर में पांच बार कपड़े बदलते हैं। वह कभी अपने कपड़े नहीं दोहराते, ना ही उन्‍हें धुलवाकर फिर से प्रयोग करते हैं।”

केजरीवाल से ‘सबसे बड़ा सबूत’ देते हुए कहा कि ”Google पर ‘मोदी लिखकर सर्च कीजिए तो इमेज सेक्‍शन में आपको दो अलग-अलग तस्‍वीरों में एक जैसे कपड़े नहीं दिखेंगे। वे रोज कपड़ों पर 10 लाख खर्च करते हैं। वे 700 दिनों से सत्‍ता में हैं, इसका मतलब अब तक उन्‍होंने सिर्फ कपड़ों पर ही 70 करोड़ खर्च करते हैं। अन्‍य कपड़ों पर उन्‍होंने 5 करोड़ खर्च किए हैं।”

READ ALSO: कोई पूछ पाएगा नरेंद्र मोदी से यह 15 सवाल?

केजरीवाल ने पीएम के कपड़ों के खर्च की तुलना आप के एेड बजट से की और कहा, ” ऐसा कहा जा रहा है कि हमने एडवर्टाइजिंग पर 526 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह सरासर गलत है। हमने 76 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं। यह दिल्‍ली सरकार के सभी विभागों द्वारा विज्ञापनों पर किया गया खर्च है, जो मोदी के कपड़ों पर हुए खर्च से कम है।