Delhi News Today: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में होने वाले मतदान से पहले दस गारंटियों का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की वजह से गारंटियों के ऐलान में थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ इन गारंटियों पर चर्चा नहीं हुई है लेकिन जिस किस्म की गारंटी हम दे रहे हैं, उससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इन दस गारंटियों पर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। लोगों को यह फैसला लेना पड़ेगा कि वो केजरीवाल की गारंटी चुनेंगे या मोदी की गारंटी।
ये हैं अरविंद केजरीवाल की दस गारंटी
- देशभर में चौबीस घंटे मुफ्त बिजली
- मुफ्त और अच्छी शिक्षा
- बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी। हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ले क्लीनिक खोलेंगे।
- राष्ट्र सर्वोपरी- चीन से जमीन छुड़वाएंगे। सेना को पूरी स्वतंत्रता देंगे।
- अग्निवीर योजना बंद की जाएगी। कच्ची नौकरी बंद की जाएगी।
- किसानों को एमएसपी की गारंटी।
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा।
- एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।
- बीजेपी के वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचार से निजात दिलाएंगे।
- जीएसटी को आसान किया जाएगा। पीएमएलए से बाहर किया जाएगा। हमारा टारगेट चीन को पीछे छोड़ना।