पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा में दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान एटीएस के जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक बम व डॉग स्क्वायड पैनी नजर रखेंगे। कांवड़ियों के वेश में पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने भी कहा है कि कांवड़ यात्रा एक बड़ी चुनौती है। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस महकमे के आला अफसरों को कांवड़ यात्रा पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड व प्रदेश के अफसरों ने कांवड़ यात्रा को लेकर यहां एक समीक्षा बैठक की। बैठक में पंजाब में हुए आतंकी हमले व आइबी की रिपोर्ट को लेकर गहन चर्चा की गई। आइबी की रिपोर्ट के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एडीजी दलजीत चौधरी ने भी माना है कि दहशतगर्द कांवड़ यात्रा के दौरान गड़बड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरों से गहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ बम निरोधक दस्ते भी लगाये जाएंगे। साथ ही सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों का भी सहारा लिया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार अगस्त की रात से भारी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। आठ अगस्त से शिवरात्रि तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा। यात्रा के दौरान दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले लोगो को अब मवाना-बिजनौर होते हुए जाना होगा। दलजीत चौधरी के मुताबिक मेरठ व सहारनुपर जोन के तमाम जनपदों में सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, होटलों, मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही कांवड़ियों को आगाह किया जाएगा कि वह किसी भी खाली पड़े बैग या संदिग्ध चीज को हाथ न लगाएं। साथ ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उधर, मेरठ छावनी के सेना अफसरों ने भी गुरदासपुर की आतंकी घटना व कांवड़ यात्रा को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। चार राज्यों की हुई बैठक में रोहतक के आइजी श्रीकांत जाघव, आइजी गढ़वाल संजय गुजियाल, दिल्ली पुलिस के अजय कुमार समेत मेरठ जोन के आइजी आलोक शर्मा, डीआइजी रमित शर्मा व जनपदों के पुलिस कप्तान मौजूद रहे।
