उमर खालिद के बाद आतंकवादी बुरहान वानी के समर्थन में अब वामपंथी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन उतर आई हैं। उन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। कविता कृष्णन ने कहा है कि बुरहान के कथित एनकाउंटर पर शर्म आनी चाहिए। कविता ने कहा कि मैं कह रहूी हूं कि जो मरा है उस पर बाद में चर्चा होगी लेकिन कोई मरे उस पर जांच जरूर होनी चाहिए। भारतीय राज्य को आतंकवाद की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए। बकौल कविता बुरहान आतंकवादी था इस बारे में बाद में बात हो सकती थी लेकिन अगर उसे गिरफ्तार किया जा सकता था और फिर भी मारा गया है। लिहाजा इस मामले में जांच होनी चाहिए।
ये बात कृष्णन ने सुप्रीम कोर्ट समेत बाबा साहेब अंबेडकर के हवाले से कही है उन्होंने कहा बाबा साहेब ने कहा था कि अगर सशस्त्र बल का प्रयोग किसी की हत्या के लिए किया जाए उस पर FIR दर्ज होनी चाहिए और जांच होना चाहिए। ताकि यह पता चलाया जा सके कि बाकई इस तरह का एनकाउंटर आत्मरक्षा के लिए उठाया गया कदम था।
गौरतलब है कि इससे पहले उमर खालिद ने भी अपने फेसबुक पोस्ट पर बुरहान की तुलना लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा तक से कर दी। इतना ही नहीं खालिद ने बुरहान को सैल्यूट भी दिया।