Kaushambi Lok Sabha Election 2024 Date, Candidates Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 70 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के लिए यूपी एक बार फिर दिल्ली की राह आसान करने के लिहाज से अहम राज्य होने वाला है। दूसरी ओर सपा-कांग्रेस के बीच अलायंस हो गया है। कौशांबी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव के दौरान 2014-2019 दोनों में ही बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। ऐसे मे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से विजय पताका कौन फहराता है।

कौशांबी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की बात करें तो पिछले चुनाव में तो इस सीट से विनोद सोनकर ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने इस सीट से कौशांबी सीट से विनोद सोनकर को प्रत्याशी बनाया है। वहीं इस सीट से सपा कांग्रेस गठबंधन ने इंंद्रजीत सरोज को उतारा है। बीएसपी ने इस सीट से शुभनारायण गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है।

क्रम संंख्याकौशांबी लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीविनोद सोनकर
2सपा-कांग्रेस इंद्रजीत सरोज
3बीएसपीशुभनारायण गौतम

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी नेता विनोद सोनकर की जीत हुई थी। उन्होंने सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज को हराया था। खास बात यह है कि इस बार भी इस सीट पर सपा ने इंद्रजीत सरोज को ही टिकट दिया है। 

क्रम संख्याकौशांबी लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीविनोद सोनकर383,009जीत
2सपाइंद्रजीत सरोज3,44,287हार
3जनसत्ता दलशैलेंद्र कुमार1,56,406हार

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट पर मोदी लहर में जीत दर्ज की थी। बीजेपी के प्रत्याशी  विनोद सोनकर भारी वोटों से जीते थे। 2014 में बीजेपी ने सपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार को हराया था। तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सुरेश पासी रहे थे। 

क्रम संख्याकौशांबी लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीविनोद सोनकर3,31,724जीत
2सपाशैलेंद्र कुमार2,88,824हार
3बीएसपीसुरेश पासी2,01,322हार

2009 लोकसभा चुनाव नतीजे

साल 2009 के चुनाव की बात करें तो उस दौरान बीजेपी की भारी हार हुई थी और पार्टी के प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहे थे। 2009 में इस सीट से सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर गिरीश चंद्र पासी रहे थे, तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता राम निहोर राकेश थे। 

क्रम संख्याकौशांबी लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1सपाशैलेंद्र कुमार2,46,501जीत
2बसपागिरीश चंद्र पासी1,90,712हार
3कांग्रेसराम निहोर राकेश40,765हार

कौशांबी लोकसभा सीट के सियासी समीकरण

कौशांबी जिले के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां की आबादी 1,599,596 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 838,485 और महिलाओं की संख्या 761,111 है। यहां 85% आबादी हिंदुओं की और 13% मुस्लिम आबादी है। इस जिले में सामान्य जाति लगभग में 50%, पिछड़ी जाति लगभग में 30.7%, और अनुसूचित/जन जाति लगभग 20% आबादी है। हिंदुओं में भी करीब 70 % अनुसूचित जाति के लोग हैं, चुनाव में अनुसूचित वर्ग के वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं।