Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आज पीएम मोदी चिनाब और अंजी पुल का उद्घाटन किया और कटरा से श्रीनगर के लिए नई हाईटेक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस रेलवे प्रोजेक्ट को जम्मू-कश्मीर की रेलवे कनेक्टिविटी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की है और कहा कि उन्होंने हाल के वर्षों में राज्य के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंच से संबोधन के दौरान पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, “पीएम साहब, इस रेल के ख्वाब बहुत लोगों ने देखे, अंग्रेजों ने भी ये सपना देखा था लेकिन वो पूरा कर नहीं पाए। उनका सपना था कि वो झेलम के किनारे रेल लाकर वो पूरे देश से कश्मीर को जोड़ें लेकिन जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए।”

आज की बड़ी खबरें

‘जो अंग्रेज नहीं कर पाए, वो आपके हाथों में हुआ’

उमर अब्दुल्ला ने रेलवे प्रोजेक्ट के कंप्लीट होने को लेकर कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वो आज आपके हाथों पूरा हुआ है और कश्मीर की वादियों को बाकी मुल्क के साथ जोड़ दिया। सीएम ने कहा, “वजीर-ए-आजम साहब इसे किस्मत कहिए मुक्द्दर कहिए, बीच-बीच में जब कभी रेल के बड़े कार्यक्रम हुए तो मुझे उसमें शामिल होने का मोका मिला।”

PM मोदी ने कटरा में क्या-क्या कहा? पढ़िए बड़ी बातें

पूर्ण राज्य के दर्जे पर कही ये बात

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब बनिहाल रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया था, 2014 में जब कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था, तब भी यही चार लोग यहां मौजूद थे, जबकि तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के एलजी के पद पर पदोन्नत किया गया था, मुझे एक राज्य के सीएम से एक केंद्र शासित प्रदेश के सीएम के रूप में डीमोट किया गया था।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें पता भी नहीं चलेगा कि चीजें सामान्य हो जाएंगी और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर को एक राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी है कि वे कभी भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी की कश्मीर पॉलिसी को नहीं भूल सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया, जिसमें सबसे अहम प्रोजेक्ट कटरा श्रीनगर रेलवे प्रोजेक्ट है।

‘LG मनोज सिन्हा साहब का प्रमोशन और मेरा डिमोशन हुआ…’, PM मोदी के सामने उमर अब्दुल्ला ने लगाई ये गुहार

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक को जोड़ती हैं ये बड़ी टनल्स, एक सुरंग में पानी को कंट्रोल करने में लग गए 6 साल