अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी एडवायजरी और जम्मू कश्मीर में जारी सेना की बढ़ती तैनाती को लेकर कश्मीर में चर्चाएं तेज हैं। राजनीतिक पार्टियों में इसे लेकर काफी खलबली है और पार्टियों का कहना है कि राज्य में पहली बार खौफ का माहौल है।टीवी चैनल्स पर भी इस मुद्दे को लेकर काफी बहस हो रही है।
इसी कड़ी में एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान कश्मीरी पैनलिस्ट ने एंकर को कहा कि आप डिस्कशन करने बुलाई हैं या झगड़ा लगाने। पैनलिस्ट एंकर के सावल पर बिफर गया। दरअसल बहस का मुद्दा था कि क्या कश्मरी में कुछ बड़ा होने वाला है? डॉ. समीर कौल से सवाल पूछते हुए एंकर ने पूछा कि कश्मीर में फौज से डर किसको है? इस सवाल पर कौल ने कहा जिसका आप जिक्र कर रही हैं और जो आप बोल रही है यह बीजेपी की दलील है। हमारे लिए ही नहीं इस देशवासियों के लिए भी वहां ज्यादा सेना तैनात करना चिंता का विषय है।
कश्मीर को लेकर डॉनल्ड ट्रंप भी चिंता जाहिर कर चुके है। समीर के यह कहते हैं वह भड़क गईं और पैनल में मौजूद और लोग भी भड़क गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि डॉ. कौल क्या बातें कर रहे हो आप रोज बम गोले कहां गिरते हैं रोज बम गोले। इसके बाद पैनल में मौजूद बीजेपी नेता रविंद्र रैना भी चिल्लाने लगे। जिसके बाद एंकर ने कहा कि रविंद्र रैना और समीर कौल डिबेट करेंगे। जिसेक बाद वह बिफर गए और कहा कि मैडम यह बहस करने का सही तरीका नहीं है आप झगड़ा लगा रही हैं।