प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की आधिकारिक यात्रा से मंगलवार (12 जुलाई) को वापस भारत आ गए। मोदी ने यह यात्रा अफ्रीका के साथ संबंध और मजबूत करने के लक्ष्य से की थी। पीएम ने वापस आते ही आज (12 जुलाई) को कश्मीर हिंसा को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत अन्य कई सीनियर कैबिनेट सदस्य भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के भी बैठक में शामिल होने की संभावनाएं हैं।
Read Also: कश्मीर: सत्ताधारी पीडीपी एमएलए ने कहा- हमें न सुरक्षा है न बुलेटप्रूफ वाहन, बाहर नहीं निकल सकते
मोदी चार देशों के अपने दौरे के अंतिम पड़ाव केन्या की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे। इससे पहले उन्होंने इससे पहले मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया की यात्रा की थी। पीएमओ ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम अफ्रीकी यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे। इस यात्रा में अहम मुद्दों पर वार्ता एवं समझौते हुए।”
After a vital Africa tour which witnessed key talks, interactions & agreements, PM @narendramodi reaches Delhi. pic.twitter.com/7L4yNC3hmz
— PMO India (@PMOIndia) July 12, 2016
मोदी ने कल केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता के साथ बातचीत की थी। बातचीत में दोनों पक्षों ने कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने रक्षा एवं सुरक्षा और दोहरे कराधान से बचाव समेत कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले अपने पांच दिवसीय इस दौरे में प्रधानमंत्री ने तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक की यात्रा की थी। भारत ने तंजानिया में एक प्रमुख जल आपूर्ति परियोजना के लिए 9.2 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश की और उसके साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।