जम्मू कश्मीर में अशांति और तनाव के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अफ्रीका यात्रा बीच में खत्म कर वापस लौट आए हैं। डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अफ्रीका के चार देशों के दौरे पर थे लेकिन वे केन्या से वापस आ गए। कश्मीर मामले पर उन्होंने कहा कि स्थिति का हल निकाल लिया जाएगा। पत्रकारों से डोभाल ने कहा, ”यदि समस्या है तो समाधान भी है। समाधान ढूंढ़ने का पूरा विश्वास और सक्षम हैं।”
जानिए क्या है कश्मीर के ताजा हालात
कश्मीर के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोभाल को 24 घंटे पहले भारत भेज दिया। वे अधिकारियों से लगातार इस मामले की जानकारी ले रहे हैं। डोभाल ने हालांकि विस्तार से नहीं बताया लेकिन अधिकारियों ने भरोसा जताया कि अगले 72 घंटे में स्थिति काबू में आ जाएगी। एक अधिकारी ने बताया, ”कश्मीर के लोग कानून को मानते हैं और आतंकवाद के खिलाफ हैं। वे शांति, समरसता और विकास में विश्वास करते हैं।”
कश्मीर हिंसा: अनंतनाग में भीड़ ने लगाई कोर्ट में आग, अब तक 30 की मौत
हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत से सदमे में नवाज़ शरीफ़
अधिकारियों ने बताया कि बंदूक उठाने वाले और नागरिकों को निशाना बना रहे लोगों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया जाएगा। भारत लौटने के बाद अजीत डोभाल, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, गृह सचिव राजीव महर्षि और इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ मीटिंग कर रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष से संपर्क किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में तनाव है। घाटी में कर्फ्यू है लेकिन हिंसा थम नहीं रही है। अब तक वहां पर 30 लोगों की मौत हो चुकी है।