दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को अज्ञात आतंवादियों के सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले में छह जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां से 50 किलोमीटर दूर बिजबेहरा के समथान में ग्रीन टनल के पास श्रीनगर से जम्मू जा रहे एक काफिले में शामिल सीआरपीएफ की एक बस पर हमला किया।
इस हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए। घायलों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है।