जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। मरने वालों 26 लोगों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक हैं। हमला आज दोपहर करीब तीन बजे हुआ। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी मृतकों के प्रति संवेदना जताई है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी ने मंगलवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भारत की यात्रा पर आए वेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस खौफनाक हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।’’

कहानी छत्तीसिंहपुरा नरसंहार की

ऐसा ही कुछ मार्च 2000 में हुआ था जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत के दौरे पर थे, उस दौरान आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के छत्तीसिंहपुरा में 35 सिखों की हत्या कर दी थी। आइये जानते हैं कहानी छत्तीसिंहपुरा में हुए नरसंहार की।

Pahalgam Terror Attack News LIVE Updates

श्रीनगर से सटे अनंतनाग जिले के छत्तीसिंहपुरा गांव में 20 मार्च, 2000 की रात एक दर्दनाक घटना हुई। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के बीच रात में अचानक गांव में तकरीबन 40-50 आतंकी घुस आए और जबरन सिख लोगों को घरों से बाहर निकालना शुरू कर दिया। लोग हालात के बारे में कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आतंकियों ने ऑटोमेटिक रायफलों से गोलियां दागनी शुरू कर दीं। देखते ही देखते इलाके में 35 शवों का ढेर लग गया।

‘यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला’, RSS ने सरकार से की ये अपील

लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने किया था हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया था जो भारतीय फौज की नकली या चोरी की वर्दी पहनकर आए थे। हालांकि, बाद में सेना ने दावा किया था कि यह काम पाकिस्‍तान समर्थित इस्‍लामिक कट्टर समूह लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का है। इस भयानक घटना के ठीक एक दिन बाद बिल क्लिंटन भारत दौरे पर पहुंचे थे।

पहलगाम में आतंकी हमला

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा हमला बताया। देखें- पहलगाम आतंकी हमले की खौफनाक तस्वीरें