फेसबुक ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कश्मीर को गलती से अलग देश दर्शाने पर माफी मांगते हुये कहा है कि उसने इसे ठीक कर दिया है। सोशल मीडिया की इस नामचीन कंपनी ने कहा, ‘‘हमने गलती से अपने ब्लॉग पोस्ट में ‘कश्मीर’ को देशों और क्षेत्रों की सूची में शामिल कर लिया। ईरानी नेटवर्क के प्रभाव के चलते ऐसा हुआ।’’ फेसबुक ने कहा कि हालांकि इसके लिए जिम्मेदार लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी पर कंपनी ने इनका सिरा ईरान से ढूंढ निकाला है।
दरअसल, फेसबुक के साईबर सिक्योरिटी पॉलिसी प्रमुख नैथनियल ग्लेचर ने 27 मार्च को एक ब्लॉग पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हमारे देश का मुकुट कहे जाने वाले कश्मीर को एक अलग स्वतंत्र राष्ट्र बताया था। ग्लेचर ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ”कि कश्मीर भारत से अलग एक सत्ता है। हमने ऐसे हजारों फर्जी पेजों और अकाउंट को हटाया है, जो आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहे थे। इनमें 513 पेज, समूह और अकाउंट शामिल हैं जो मिस्त्र, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, इटली, कश्मीर, कजाकिस्तान और व्यापक स्तर पर मिडिल ईस्ट राष्ट्र और उत्तरी अफ्रीका से चलाए जा रहे थे। आपत्ति के बाद कश्मीर का नाम इस सूची से अलग किया गया।”
हालांकि फेसबुक ने अपनी पोस्ट में कश्मीर को अलग बताए जाने के कुछ देर बाद ही फेसबुक ने अपने शब्दों को वापस लिया और सुधार करते हुए फिर कश्मीर को देश की सूची में शामिल किया। फेसबुक ने लिखा, हम कश्मीर पर हुई गलतफहमी को लेकर हम माफी चाहते हैं। फेसबुक ने कहा, ‘दरअसल, हम ऐसे देश और क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर रहे थे, जिन पर ईरानी नेटवर्क का प्रभाव था और इसी नेटवर्क के चलते हमसे ऐसी गलती हो गई। इसी दौरान हमने गलती से कश्मीर को भी इस सूची में शामिल कर लिया। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। हमने ब्लॉग में सुधार कर लिया है। हम किसी भी तरह की गलतफहमी को लेकर माफी चाहते हैं।’

