Karur Stampede: जाने माने तमिल यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड को अभिनेता से नेता बने विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ की घटना के संबंध में ‘‘अफवाहें फैलाने’’ के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा भगदड़ के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में 20 लोगों पर मामला दर्ज करने और तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुई है।

इस बीच, एक विशेष पुलिस दल ने तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के पदाधिकारी पौनराज को भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी एवं पार्टी पदाधिकारी मथियालगन को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मथियालगन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मथियालगन भगदड़ की घटना में दर्ज प्राथमिकी में नामजद तीन टीवीके पदाधिकारियों में शामिल थे।

प्राथमिकी में नामित पार्टी के दो अन्य पदाधिकारियों में टीवीके के प्रदेश महासचिव बुस्सी आनंद और पार्टी के उप महासचिव निर्मल कुमार के नाम शामिल हैं। टीवीके के तीनों पदाधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 125 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) और 223 (आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनडीए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करूर पहुंचा

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में एनडीए के सांसदों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 27 सितंबर को हुई भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए मंगलवार दोपहर करूर पहुंचा। भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 लोग घायल हो गए थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल करूर के वेलुसामीपुरम में घटनास्थल का निरीक्षण करेगा और मृतकों एवं घायलों के परिवारों से भी बात करेगा।

यह भी पढ़ें: Vijay Rally Stampede: ‘कई लोग पानी के एक घूंट के लिए दौड़ रहे थे’, भयावह था विजय की रैली का मंजर