उत्तर प्रदेश और हरियाणा से विधायक रह चुके करतार सिंह भड़ाना बीजेपी में शामिल हो गए हैं। करतार सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। वह कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना के बड़े भाई हैं।

करतार सिंह समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाजवादी पार्टी के भी सदस्य रह चुके हैं। करतार सिंह का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। करतार सिंह हरियाणा के कॉपरेटिव मंत्री भी रहे हैं और इसके साथ-साथ तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।

पार्टी में शामिल होने पर बीजेपी ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बीजेपी में आए हैं।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2012 विधानसभा चुनाव में चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल से  करतार भड़ाना मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के विधायक चुने गए थे। 2017 के विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल ने उन्हें बागपत से मैदान में उतारा लेकिन वह हार गए।  करतार भड़ाना पहले भी बसपा में रहे हैं। वो सपा से भी चुनाव लड़ चुके हैं।

भड़ाना 1996 और 2000 में लगातार दो बार हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। 1996 में करतार हरियाणा विकास पार्टी से और 2000 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे।