कर्नाटक में अपना लोन आवेदन मंजूर नहीं होने के बाद एक व्यक्ति ने बैंक को ही आग लगा दी। इस व्यक्ति ने रविवार को हावेरी जिले में बैंक को कथित रूप से आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कागिनेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हावेरी जिले के हेडीगोंडा गांव में एक व्यक्ति ने लोन का आवेदन खारिज होने से परेशान होकर शनिवार देर रात कथित तौर पर बैंक के अंदर पेट्रोल छि़ड़ककर आग लगा दी। सूत्रों के मुताबिक, 33 वर्षीय वसीम हजरतसब मुल्ला ने हेडिगोंडा स्थित कैनरा बैंक शाखा से लोन के लिए आवेदन किया था। चूंकि वसीम का CIBIL स्कोर कम था, इसलिए बैंक ने लोन के आवेदन को खारिज कर दिया।
लोन की अर्जी खारिज होने से वसीम एकदम मायूस था। इसी मायूसी और निराशा में वसीम शनिवार की रात बैंक पहुंच गया। वहां उसने खिड़की तोड़ी और बैंक के अंदर दाखिल हो गया। इसके बाद उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
कुछ देर के बाद, धुआं देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने बैंक में आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। उन लोगों ने वसीम हजरतसब मुल्ला को भी पकड़ लिया, जब वह गांव से भागने की कोशिश कर रहा था।
12 लाख रु की संपत्ति जलकर हुई खाक
सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ देर में उन्होंने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने से बैंक के अंदर रखे सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस के मुताबिक, कैश काउंटर और केबिन, सीसीटीवी, पांच कंप्यूटर, पासबुक प्रिंटर, स्कैनर, कैश-काउंटिंग मशीन, पंखे, लाइट, कागजात और फर्नीचर समेत 12 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। साथ ही पुलिस ने कहा कि वे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।