Karnataka Politics: कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच सत्ता का संघर्ष रहा है। डीके शिवकुमार गुट के नेता दावा करते रहे हैं कि 2023 में कांग्रेस आलाकमान ने ढाई-ढाई साल के सत्ता के फॉर्मूले को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सहमति बनी थी। इसके चलते सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस साल के अंत तक कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन होगा। इसको लेकर सीएम सिद्धारमैया के बेटे की यतीन्द्र सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने इन सारी बातों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। यतीन्द्र सिद्धारमैया ने कहा है कि उनके पिता को पार्टी हाईकमान और विधायकों दोनों का पूरा समर्थन प्राप्त है। विधान परिषद के सदस्य के रूप में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके पिता मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे।

आज की बड़ी खबरें

असंतोष की टिप्पणियों के बीच बोले सीएम के बेटे

सीएम के बेटे यतींन्द्र सिद्धारमैया का 5 साल का कार्यकाल का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की ओर से बार-बार असंतोषजनक टिप्पणियां सामने आ रही है। इसके चलते ही यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस साल के अंत में राजनीतिक उथल-पुथल का हो सकती है।

अटकलों के बीच यतीन्द्र सिद्धारमैया की टिप्पणी सिद्धारमैया खेमे की ओर से अब तक का सबसे निर्णायक खंडन है। उन्होंने कहा कि बार-बार बयानबाजी की जा रही है क्योंकि कुछ गुट ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए वे अफवाहें फैलाने की कोशिश करते रहते हैं।

CM बनने का सपना देख रहे डीके शिवकुमार की प्रदेश अध्यक्ष के पद से होगी छुट्टी?

मंत्री राजन्ना के बयान से मिली अटकलों को हवा

मंत्री के.एन. राजन्ना के हालिया बयान ने अधिकतर अटकलों को हवा दे दी है। राजन्ना ने कहा कि 2013 से 2018 के बीच सिर्फ़ एक सत्ता केंद्र था। अब एक, दो, तीन, कई सत्ता केंद्र हैं। जब सत्ता केंद्र बढ़ते हैं, तो मुद्दे भी बढ़ते हैं। ज़्यादातर लोगों की राय है कि वे 2013 के सिद्धारमैया को नहीं देख पा रहे हैं। सितंबर बीत जाने दीजिए, फिर हम इन सब पर बात करेंगे।

‘हम भीड़ को सड़कों पर कब्जा…’, फिल्म ‘ठग लाइफ’ पर प्रतिबंध को लेकर SC ने कर्नाटक सरकार को लगाई फटकार

मंत्री के बयान पर क्या बोले सीएम के बेटे?

यतीन्द्र ने कहा है कि सरकार बनने के समय से ही सिद्धारमैया को हाईकमान का समर्थन प्राप्त है और आगे भी मिलता रहेगा। विधायक भी सिद्धारमैया का समर्थन करते हैं। इसलिए, वह पांच साल तक पद पर बने रहेंगे। हाईकमान ने कभी नहीं कहा कि वे सीएम बदलेंगे या इस संबंध में कोई संकेत नहीं दिया।

‘एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करो’, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस विधायक को दी गई जमानत रद्द की; भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला

मंत्री राजन्ना की टिप्पणी को लेकर जब पत्रकारों ने यतीन्द्र से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केवल मंत्री ही अपने बयान के संदर्भ को स्पष्ट कर सकते हैं।

पहले भी होते रहे हैं दावे

सीएम के बेटे ने कहा कि शुरू से ही चर्चा थी कि सिद्धारमैया को छह महीने के भीतर हटा दिया जाएगा। बाद में कहा गया कि MUDA मामला प्रकाश में आने के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार पूरी तरह स्टेबल है और सिद्धारमैया अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगा।

कौन हैं जस्टिस जॉन माइकल? पूर्व सीएम जयललिता को दिया था दोषी करार, अब करेंगे चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ की जांच

‘पाकिस्तान से आई हुईं लगती हैं’, कलेक्टर फौजिया तरन्नुम को लेकर बीजेपी नेता का विवादित बयान