Karnataka Political Crisis Updates: भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि उनके पास संख्याबल है और वह गुरुवार तक इंतजार करेंगे। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने अपने एक बयान में कहा है कि उनकी सरकार गुरुवार यानि कि 18 जुलाई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराएगी। बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्पीकर रमेश कुमार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई फैसला कर सकते हैं। वहीं कर्नाटक विधानपरिषद में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। भाजपा विधायकों की मांग है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए।
वहीं कांग्रेस और जेडीएस द्वारा 18 बागी विधायकों को मनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। लेकिन बागी विधायक अपना इस्तीफा देने पर अड़े हैं। उल्लेखनीय है कि यदि बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार हो जाता है तो सरकार के विधायकों का आंकड़ा 100 पर आ जाएगा, वहीं बहुमत का आंकड़ा 113 से घटकर 105 पर आ जाएगा। ऐसी स्थिति में 105 विधायकों वाली भाजपा निर्दलीय विधायकों की मदद से सत्ता में वापसी कर सकती है। सभी की नजरें अब सोमवार को होने वाली विधानसभा की कार्यवाही पर टिकी हैं।
न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपने एक बयान में कहा है कि 'आज हमने स्पीकर से मुलाकात की और परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा की। सीएम गुरुवार को विश्वास मत कराने पर राजी हैं और हम भी इस पर राजी हैं। इसलिए हम गुरुवार तक इंतजार करेंगे। 15 विधायक मुंबई में हैं। 2 निर्दलीय भी हमें समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा 2-3 अन्य लोग भी इस्तीफा देकर भाजपा में आना चाहते हैं। ऐसे में हमारे पास संख्या है।'
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार का कहना है कि वह गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही फ्लोर टेस्ट पर कोई फैसला करेंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अपने एक बयान में बताया था कि फ्लोर टेस्ट आगामी 18 जुलाई को हो सकता है।
न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता आगामी 18 जुलाई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता है। वहीं स्पीकर रमेश कुमार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई फैसला किया जाएगा।
कर्नाटक के बागी विधायकों ने स्पीकर द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार ना किए जाने का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।
कर्नाटक में भाजपा विधायक सुरेश कुमार ने अपने एक बयान में कहा है कि कुमारस्वामी को अपना बहुमत साबित करके दिखाना चाहिए। उन्होंने खुद स्पीकर से समय मांगा था और अब यह खत्म होना चाहिए। हमारे सभी 105 विधायक साथ हैं।
उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के पांच और बागी विधायकों की याचिका को 10 बागी विधायकों की लंबित याचिका के साथ सुनने पर सहमति जता दी है। ये विधायक उच्चतम न्यायालय से उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में एक पीठ ने बागी विधायकों की तरफ से पेश होने वाले वरिष्ठ वकिल मुकुल रहतोगी की अर्जी पर संज्ञान लिया। याचिका में कहा गया है कि इन पांच विधायकों को भी उन 10 बागी विधायकों की लंबित याचिका में पक्षकार माना जाए जिनकी सुनवाई मंगलवार को होनी है। ये विधायक आनंद सिंह, के सुधाकर, एन नागराज, मुनिरत्न और रोशन बेग हैं।
कांग्रेस विधायक पहुंचे विधानसभा
कर्नाटक में भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा ने मांग की है कि कुमारस्वामी सरकार सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करे। वहीं जेडीएस और कांग्रेस बागी विधायकों को मनाने में जुटी हैं।