Corona Virus: देश में लॉकडाउन के बीच लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें लोग मनाही के बाद भी मस्जिद में नमाज के लिए एकत्रित हुए हैं। पुलिस ने इनपर कार्रवाई करते हुए डंडा मारकर इन लोगों को भगाया है।
वीडियो में कर्नाटक के बेलगाम का है जहां काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए हैं। पुलिस इन लोगों को मस्जिद के बाहर निकाला और डंडा मार भगाया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान मंदिर-मस्जिद में भी जाना प्रतिबंधित है।
#WATCH Police thrash people for violating #Coronaviruslockdown in Belgaum. The incident happened outside a Mosque when people were leaving after offering prayers. #Karnataka pic.twitter.com/tF9Vx4iqV5
— ANI (@ANI) March 26, 2020
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये है। देश में इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है। बुधवार को, कर्नाटक ने COVID-19 के दस नए मामले दर्ज किए यह एक दिन में इस राज्य का सबसे अधिक मामला है। राज्य में कुल अबतक 51 मामला सामने आए हैं।यहां पहला मामला 9 मार्च को सामने आया था।