बीजेपी के विधायक अपाचू रंजन विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान समर्थित नारे लगाते हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए।सोमवारपेट में एक स्कूली इमारत का उद्धघाटन करने गए रंजन ने यह विवादित बयान दिया।
छात्रों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि हर किसी को देश की संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। हालांकि बहुत से लोग देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। उन्होंने अमूल्य लियोना का नाम लिया और कहा कि ऐसे लोग हमारे देश का खा रहे हैं और देश विरोधी नारे लगा रहे हैं। इन लोगों को देश से निकालकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए। और किसी भी वकील को इन लोगों का केस नहीं लड़ना चाहिए।
People saying ‘Pakistan Zindabad’ despite living in our country, eating food & drinking water available here should be “shot at sight” or “exiled” to Pakistan: #Karnataka BJP MLA Appachu Ranjan
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में रहकर- यहां का खाकर, पानी पीकर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों को गोली मार देनी चाहिए ।’’ कोडागू के सोमवारपेट में उन्होंने कहा कि या नहीं तो ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए । किसी को भी उनके प्रति नरमी नहीं दिखानी चाहिए या उनके पक्ष में मामला नहीं लड़ना चाहिए।
कृषि मंत्री पाटिल ने रविवार को ऐसे लोगों को गोली मारने के लिए कानून की जरूरत बतायी थी और कहा था कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री से अनुरोध करेंगे ।
पाटिल ने कहा था, ‘‘देश में एक कानून लाना चाहिए कि जो भी भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करेगा, उन्हें देखते ही गोली मार देनी चाहिए। ऐसा कानून लाना महत्वपूर्ण है।’’
