Karnataka News: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में शामिल मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर का आज सुबह एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार इनोवा क्रिएस्टा एक पेड़ से टक्कर के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मंत्री बुरी तरह घायल भी हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, वे खतरे से बाहर है।

दरअसल, कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर आज सुबह बेलगावी जिले में थीं और यात्रा के दौरान उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। वे इस एक बड़ी दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे कित्तूर के पास एक राजमार्ग पर हुई, जब हेब्बलकर के ड्राइवर ने सड़क पार कर रहे एक कुत्ते से टकराने से बचने की कोशिश की थी।

आज की बड़ी खबरें

कुत्ते को बचाने की वजह से हुआ हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर और ड्राइवर दोनों को ही मामलू चोट आई है। बताया जा रहा है कि सड़क पर दौड़ रहे एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हुआ। ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने के चक्कर में अचानक कार मोड़ी जिससे कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। बताया जा रहा है कि मंत्री के पीठ और चेहरे पर चोट आई है।

र्नाटक कांग्रेस में पावर को लेकर फिर टकराव

CLP की बैठक से लौट रही थीं मंत्री

बता दें कि सड़क दुर्घटना के बाद कार के के सभी छह एयरबैग खुल गए। सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सुश्री हेब्बालकर अपने भाई चन्नराज हट्टीहोली के साथ यात्रा कर रही थीं, जो कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य हैं। वह कल शाम बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लेने के बाद लौट रही थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 49 वर्षीय हेब्बलकर के चेहरे और कमर पर मामूली चोटें आई हैं, जबकि श्री हट्टीहोली के सिर पर मामूली चोट है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। कर्नाटक से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।