कर्नाटक में भाजपा सरकार के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा है कि देशद्रोहियों को बिरयानी नहीं बल्कि बुलेट मार देना चाहिए। एक ट्वीट में कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने लिखा कि जो लोग वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर उनके बयान के लिए हमला कर रहे हैं वह देशद्रोही हैं।
उन्होंने लिखा कि ऐसे लोग ही आतंकी अजमल कसाब और याकूब मेमन की फांसी का विरोध भी करते हैं। ये लोग ही देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये लोग ही नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ भी झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने #IStandWithAnuraghThakur के साथ ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्र विरोधियों को बिरयानी नहीं बल्कि गोली देनी चाहिए।
मालूम हो कि वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने 27 जनवरी को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा के दौरान ‘देश के गद्दारों को, गोली मारों @#@# को’ का कई बार नारा लगवाया था। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर कड़ा संज्ञान लिया। आयोग ने केंद्रीय मंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 30 जनवरी दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा था।
हालांकि, अनुराग ठाकुर ने अपने इस बयान का बचाव किया था। अनुराग का कहना था कि हमें यह देखना चाहिए कि इस मामले को जनता किस तरह से देखती है। यदि चुनाव आयोग की तरफ से अनुराग ठाकुर को इस मामले में दोषी पाया जाता है तो वह आयोग की तरफ से कार्रवाई का सामना करने वाले भाजपा के दूसरे नेता होंगे।
[bc_video video_id=”6126827592001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इससे पहले 25 जनवरी को चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर भड़काउ बयानबाजी करने के मामले में कार्रवाई की गई थी। आयोग ने कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी थी। आयोग ने मिश्रा को प्रचार के दौरान चुनावी आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया था।