Karnataka bypoll Results 2019, Karnataka Hunasur, Yellapur, Shivaji Nagar, Hoskote By-Election Results 2019: कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं। बीजेपी ने 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 2 सीटें ही जीत सकी, जबकि जेडीएस का सूपड़ा साफ हो गया। उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सिद्धरमैया ने नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर, होसकोटे सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शरथ जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शरथ बीजेपी के बागी नेता हैं, जबकि उनके पिता भगवा पार्टी से ही सांसद हैं।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को येल्लापुर, शिवाजी नगर, होसकोटे और हुंसुर समेत 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। गौरतलब है कि उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। सिद्धरमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो गुंडुराव ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया।

Karnataka Athani, Kagwad, Gokak, Yellapur By-Election Results 2019

कर्नाटक में बीजेपी के पास मौजूदा समय में 105 विधायक हैं, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। सरकार बरकार रखने के लिए बीजेपी को 15 में से 6 सीटें जीतनी जरूरी हैं।

Karnataka Hirekerur, Ranebennur, Vijayanagar, Chikkaballapur By-Election Results 2019 

Live Blog

Highlights

    14:48 (IST)09 Dec 2019
    बीजेपी को बंपर जीत

    कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है। येदियुरप्पा की पार्टी को बहुमत बरकरार रखने के लिए 6 सीटों की जरूरत थी। बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, 6 सीटों पर भगवा पार्टी बढ़त बनाए हुए है। 

    13:00 (IST)09 Dec 2019
    Karnataka Bypoll Result: एक सीट पर जीती बीजेपी, 11 पर बनाई बढ़त

    कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। पार्टी ने येल्लापुर सीट जीत ली है। वहीं, अठानी, कगवाड़, गोकक, हिरेकरूर, रानीबेन्नूर, चिकबेलापुर, केआर पुरम, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट और केआर पेटे में बढ़त बना रखी है। कांग्रेस शिवाजी नगर व हुंसूर में आगे चल रही है। वहीं, होसकोटे में बीजेपी के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी शरथ ने बढ़त हासिल कर ली है।

    12:35 (IST)09 Dec 2019
    12 सीटों पर बीजेपी की बढ़त, बंटने लगीं मिठाइयां
    11:14 (IST)09 Dec 2019
    कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मानी हार

    कर्नाटक उपचुनाव की 15 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान देखते हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने हार मान ली है। उन्होंने कहा कि जनता ने दलबदल करने वालों को स्वीकार कर लिया है। मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं।

    11:10 (IST)09 Dec 2019
    बीजेपी ने 12 सीटों पर बनाई बड़ी बढ़त
    10:21 (IST)09 Dec 2019
    15 में से 10 सीटों पर बीजेपी आगे
    10:17 (IST)09 Dec 2019
    Hosakote election results: बीजेपी पर भारी पड़ रहा बागी प्रत्याशी

    होसकोटे विधानसभा सीट पर बीजेपी के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार शरथ कुमार बचेगौड़ा भगवा पार्टी के कैंडिडेट एटीबी नागराज पर भारी पड़ रहे हैं। शुरुआती रुझान के मुताबिक, देश के सबसे रईस विधायक नागराज 3,879 वोटों से पीछे चल रहे हैं। गौरतलब है कि नागराज ने रविवार को आरोप लगाया था कि चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से सांसद बीएन बचेगौड़ा ने पार्टी कैंडिडेट की जगह अपने बेटे के लिए प्रचार किया था। इस मामले में नागराज ने येदियुरप्पा से मुलाकात करके शिकायत की थी।