Karnataka Hirekerur, Ranebennur, Vijayanagar, Chikkaballapur By-Election, Bypoll Results 2019 कर्नाटक उपचुनावों में अब तक छह सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। साथ ही छह अन्य सीटों पर पार्टी आगे चल रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिरेकर में पटाखे फोड़े। उसके उम्मीदवार बी सी पाटिल अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खिलाफ 11.437 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। विजयनगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आनंद सिंह फिर आगे हुए। रानीबेन्नूर सीट पर BJP प्रत्याशी अरुणकुमार गुत्थूर (एमएमपी) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से आगे चल रहे हैं। यह सीट पहले KPJP के पास थी।
इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव: बता दें कि 6 दिसंबर को अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरम यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, केआर पेटे, हुनसूर सीटों पर उपचुनाव हुए थे।
जीत की प्रार्थना करने मंदिर पहुंचे सीएम: उपचुनावों में पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना करने सीएम बीएस येदियुरप्पा मंदिर पहुंचे और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा भी मंदिर गए और विशेष पूजा की। वहीं, जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।