Karnataka Highway Robbery Case: कर्नाटक में एक सोना व्यापारी ने पुलिस में केस दर्ज कराया कि उसके साथ हाईवे पर 75 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की लेकिन इस मामले में अब अजीब मोड़ आ गया जब पुलिस ने शिकायत करने वाले पीड़ित की कार से ही 1 करोड़ रुपये बरामद कर लिए। शिकायतकर्ता का कहना था कि लुटेरे पैसे के साथ ही, उसकी कार लेकर भी भाग गए थे।

दरअसल, सूरज वनमाने नाम के एक सोना व्यापारी ने कर्नाटक के बेलगावी जिले के संकेश्वर थाने में एक लूटपाट का केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक व्यापारिक सौदे के बाद केरल लौटते समय उससे 75 लाख रुपये की लूट हुई थी। पीड़ित ने कहा कि लुटेरों ने उनका पीछा किया और पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर उनसे बंदूक की नोक पर लूटपाट की और बाद में उनकी ही कार से भाग गए।

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने बरामद की कार

इस मामले में पुलिस ने बताया था कि उन्होंने जांच भी शुरू कर दी थी। पुलिस ने अब बताया है कि उन्हें जांच के दौरान बेलगावी के ही नरेली गांव में एक लावारिस कार मिली। पुलिस को व्यापारी सूरज ने बताया था कि उसने सोने की ज्वैलरी बेची थी और कार के एक स्पेशल सीक्रेट बॉक्स में 75 लाख रुपये रखे थे। पुलिस ने कार को जब्त करने के बाद जांच शुरू की। इस जांच में कुछ अजीबो-गरीब हुआ है।

पुलिस ने सीक्रेट बॉक्स से बरामद किए 1 करोड़ रुपये

पुलिस ने कार की जांच की और उसे कार के एक सीक्रेट बॉक्स से 1.01 करोड़ रुपये मिले थे। बेलगावी के पुलिस अधिकारी भीमाशंकर एस गुलेड ने सोमवार को बताया कि शिकायतकर्ता ने 2×2 फीट का एक बॉक्स लगाया था जिसकी गहराई छह इंच थी और इसे खोलने के लिए एक बटन भी था।

बेंगलुरू में इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग

शिकायत करने वाले पर ही पुलिस को शक

पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हमने सूरज, उसके वाहन चालक आरिफ शेख और उसके दोस्त अजय सरगर को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि सोने के गहने केरल में भारत नाम के एक व्यक्ति के थे। उसने सूरज को दो लोगों को गहने बेचने के लिए भेजा था।

पुलिस के मुताबिक कथित डकैती तब हुई जब सूरज और उसके साथी लौट रहे थे। हमें संदेह है कि उन्होंने पैसे चुराने के लिए डकैती की कहानी गढ़कर पुलिस को बरगलाने की कोशिश की।