कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण कर दिया है। इसको लेकर कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने जिले का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। इस पर राज्य के संसदीय मामले और कानून मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रामनगर जिले का नाम बदला गया है। अब इस जिले का नाम बेंगलुरु दक्षिण होगा।
बीते 9 जुलाई को ही राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इसको लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को सौंपा था। इस दौरान शिवकुमार ने कहा था कि इसका नाम बदलने से जिले में आने वाले सभी तहसीलों का विकास होगा। इसके साथ ही रामनगर, चन्नपटना, मागडी, कनकपुरा, और हरोहल्ली ब्लॉक्स के विकास को ध्यान में रखते हुए यह किया जा रहा है।
आपको बता दें कि साल 2016 में बेंगलुरु ग्रामीण जिले को नाम को बदलकर रामनगर किया गया था। अब उसको बेंगलुरु दक्षिण कर दिया गया है। इसको लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार इस जिले का नाम इस वजह से बदल रही है क्योंकि इसमें ‘राम’ का नाम लगा हुआ है।
नाम बदलने को लेकर बोले सीएम सिद्धरमैया
वहीं इस मामले पर सीएम सिद्धरमैया से मीडिया से सवाल किया कि आने वाले टाइम में जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो वो भी इसका नाम बदलकर फिर से रामनगर कर देंगे। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो लोग ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि हमने इस जिले के विकास को ध्यान में रखते हुए नाम बदला है। वह अगर प्रतिशोध की भावना से ऐसा करते हैं तो उनको जनता कभी सत्ता में ही नहीं आने देगी।