कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर भावुक हो गए। उन्होंने चुनाव में अपने बेटे की हार और पार्टी की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता था कि उनका बेटा चुनाव लड़े, लेकिन समर्थकों के कहने पर उनका बेटा चुनाव लड़ा और हार गया। मांड्या के लोगों ने उसका साथ नहीं दिया इससे मुझे बहुत पीड़ा हुई। इस दौरान वह मंच पर रोने लगे।
भाषण के दौरान रोने लगे पूर्व सीएम: जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने मांड्या में लोगों को संबोधित करते हुए मंच पर रोने लगे। उन्होंने कहा, “मुझे राजनीति की जरूरत नहीं है, मैं सीएम पद नहीं चाहता। मैं सिर्फ आपका प्यार चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा क्यों हार गया। मैं नहीं चाहता था कि वह मांड्या से चुनाव लड़े, लेकिन मेरे अपने मांड्या के समर्थकों के कहने पर वह यहां चुनाव लड़ा। लेकिन उसका साथ नहीं दिया जिससे मुझे बहुत दुख हुआ।”
Hindi News Today, 27 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र की राजनीति पर किया कमेंट: देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे से बीजेपी की सरकार गिरने के बाद एचडी कुमारस्वामी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्त हर किसी का बदलता है। बीजेपी को सत्ता की भूख की कीमत चुकानी पड़ रही है
पीएम मोदी पर कसा था तंज: दो दिन पहले पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी ने देश के आर्थिक हालात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा था। उन्होंने पीएम के विदेशी दौरों की आलोचना करते हुए कहा था कि जब देश के वित्तीय हालात खराब हो रहे हैं तब वह अपना अधिकतर समय विदेशी नेताओं के साथ बिता रहे हैं।