कर्नाटक में सियासी ड्रामा चरम पर है। 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। राज्य के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस के विधायक शिवलिंगे गौड़ा बागी विधायकों को मनाने मुंबई के होटल पहुंचे हैं। इस बीच होटल के आस-पास के इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और एहतियात के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
पोवई पुलिस थाने के इलाके में जारी धारा 144 , 9 जुलाई से 12 जुलाई तक लागू रहेगी। भाजपा को कोई भी नेता हमसे नहीं मिला है।’विधायकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस को पत्र लिखा था जिसके बाद होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।समाचार एजेंसी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है जिसमें बागी विधायक योगा और जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक रेनसेंस होटल में ठहरे हुए हैं और यह होटल पोवई पुलिस थाने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। बुधवार को होटल प्रबंधन ने मंत्री डीके शिवकुमार की बुकिंग कैंसिल करते हुए आपात स्थिति का हवाला दिया था। जिसके जवाब में शिवकुमार ने कहा कि उन्हें इस होटल की सुविधाएं पसंद है और होटल को उनके जैसे ग्राहकों पर नाज़ होना चाहिए।
गौरतलब है कि बागी विधायकों को मनाने के लिए डीके शिवकुमार और शिवलिंगे गौड़ा मुंबई के रेनसेंस मुंबई कनवेंशन सेंटर होटल पहुंचे हैं। शिवकुमार ने कहा कि बागी विधायकों को दिल पसीज जाएगा, हम पहले से ही उनके संपर्क में हैं। वहीं, मुंबई के होटल में ठहरे बागी विधायकों में से एक रमेश जारकिहोली ने डीके शिवकुमार के होटल के बाहर मौजूद होने और उनसे मिलने की कोशिशों के सवाल पर कहा कि ‘हम उनसे नहीं मिलना चाहते।
#Bengaluru: JD(S) leaders lodged at Prestige Golfshire Club, practice Yoga. #Karnataka pic.twitter.com/DPPYzoWotZ
— ANI (@ANI) July 10, 2019
विधानसभा की स्थिति: 224 सदस्यीय विधानसभा में दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ भाजपा के पास 107 विधायक हैं। बहुमत के आंकड़ों की बात करें तो बहुमत का आंकड़ा 113 है। अगर इन 13 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार हो जाता है तो गठबंधन का आंकड़ा घटकर 103 हो जायेगा। ऐसे में सरकार अल्पमत में आजाएगी।