कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कई नेताओं के खिलाफ कर्नाटक में केस दर्ज कराया है। कांग्रेस ने अमित शाह पर भड़काऊ भाषण और समुदायों में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज
इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “अगर भारत के गृहमंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है।”
चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दे रहे हैं अमित शाह- कांग्रेस
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर आरोप लगाया कि वह धमकी दे रहे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस अमित शाह के बयान से जुड़ा मुद्दा निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएगी।
अमित शाह का बयान
गौरतलब है कि अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह दंगों की चपेट में रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास ‘रिवर्स गियर’ में चला जाएगा।
इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि भाजपा और अमित शाह हर दिन कर्नाटक का अपमान कर रहे हैं। इनके अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं कि कन्नड़ियों को मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है क्या उन्हें राज्य को चलाने के लिए एक भी कन्नड़ समुदाय का व्यक्ति नहीं मिल सकता है जो इसे मोदी को सौंपना है।