कर्नाटक की एक गुफा में अपने दो बच्चियों के साथ रह रही रूसी महिला के इजरायली पति संयुक्त रूप से देखभाल की मांग की है। अधिकारियों से निवेदन करते हुए इजरायली शख्स बरार गोल्डस्टीन ने उनकी बेटियों को रूसी महिला के साथ न भेजें। बुधवार को बरार ने बताया कि वो अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि रूसी महिला कुटीना के बारे में कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि वो उन बच्चों के स्कूल जाने या उनके अन्य किसी से मिलने जुलने की वो अनुमति नहीं देती हैं।
अपने कानूनी सलाहकार के साथ indianexpress.com से बात करते हुए, 38 वर्षीय बरार गोल्डस्टीन ने कहा, “यह सच है कि बच्चों के पास उनकी मां होनी चाहिए। लेकिन उनके पिता होने के नाते, मैं भी उनके साथ समय बिताना चाहता हूं।” उन्होंने बताया कि कुटीना के पहले के रिश्ते से दो लड़के थे और वह उनमें से एक की देखभाल कर रहा था क्योंकि दूसरे लड़के की पिछले साल अक्टूबर में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि कुटीना ने शुरू में उनके परिवार की तरह रहने की मांग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने उन्हें अपने बच्चों से अलग करना शुरू कर दिया।
पिछले साल गोवा में पति ने की थी शिकायत
गोल्डस्टीन ने बताया कि पिछले दिसंबर में गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि नए वीजा पर भारत लौटने के बाद वो कुटीना को ढूंढ नहीं पाए थे। पुलिस शिकायत में गोल्डस्टीन ने कहा कि वह कुटीना से पहली बार 2017 में मिले थे और उसके दो बेटों के साथ रह रहे थे। इसके बाद, उन्होंने आरोप लगाया कि कुटीना “मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित” करती थी और मुझसे पैसे ऐंठती थी।”
कर्नाटक ने बेंगलुरु भगदड़ के लिए आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया, रिपोर्ट में विराट कोहली का भी जिक्र
गोल्डस्टीन ने कहा कि नीना के उनके प्रति व्यवहार के कारण उन्होंने उनसे संपर्क तोड़ना शुरू कर दिया और उन्हें लगा कि उनका इस्तेमाल “सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए” किया जा रहा है। शिकायत के अनुसार, “नीना मेरे और मेरे दूसरे बेटे के प्रति आक्रामक और हिंसक व्यवहार दिखाने लगी थी। वो बातों बातों में ही गाली-गलौज करती थी और छोटी-छोटी बातों पर कई बार मुझ पर हमला करती और मुझे चोट पहुंचाती थी।”
गोल्डस्टीन ने बताया कि हालांकि वो अपनी बेटियों से मिलने के लिए दो बार विदेशी रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस गए, जहां उन्हें अपने बच्चों से नहीं मिलने दिया गया। उनकी दो बेटियों में से पहली यूक्रेन में पैदा हुई थी, जबकि दूसरी भारत में पैदा हुई थी। कुटीना पिछले हफ़्ते अपनी दोनों बेटियों के साथ भारत में एक गुफा में समय से ज़्यादा समय तक रुकी हुई पाई गईं। वहां से उनको निकालकर रूस को सौंपने के लिए FRRO भेज दिया गया।