कर्नाटक के आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल के इस्तीफे पर बीजेपी नेता अनंतकुमार हेगड़े काफी नाराज हैं। उन्होंने सेंथिल के इस्तीफे को “अहंकार वाली सोच” करार देते हुए पाकिस्तान जाने की नसीहत दे डाली। ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में हेगड़े ने केंद्र सरकार की आलोचना के लिए सेंथिल पर कटाक्ष किया है और कहा कि केंद्र और संसद के बहुमत से लिए गए फैसले पर सवाल उठाने वाले आईएएस अधिकारी से बड़ा कोई “देशद्रोही” नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा, ‘पहली बात यह है कि उन्हें अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यह काफी आसान काम है और एक स्थायी समाधान भी। देश को नष्ट करने के बजाय, उन्हें वहां जाना चाहिए और देश और सरकार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए।

अनंत हेगड़े बीजेपी के ऐसे नेता हैं जो अपनी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हेगड़े ने इस्तीफा देने वाले अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। अपने ट्वीट के क्रम में उन्होंने कहा, “अगर यह आदमी निष्कर्ष निकाल सकता है कि केंद्र सरकार फासीवादी है; तब हमें इसकी आजादी रखते हैं कि उसे बिका हुआ गद्दार और अपने मालिक के द्वारा दिए गए पैसे की धुनों पर नाचने वाला करार दें।” पिछले हफ्ते कर्नाटक कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सेंथिल ने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि एक सिविल सेवक के रूप में अपनी सेवा जारी रखने के लिए यह “अनैतिक” है, क्योंकि हमारे लोकतंत्र के विविध बुनियादी ढांचाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।