कर्नाटक के विधायक और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। यौन शोषण के आरोप में घिरे एचडी रेवन्ना को अपहरण मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी है। ये जमानत 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर दी गई है। एचडी रेवन्ना को 4 मई को गिरफ्तार किया गया था।

प्रज्वल रेवन्ना का वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की अश्लील वीडियो क्लिप्स वायरल हुई थीं। जेडीएस ने उन्हें एसआईटी जांच पूरी होने तक के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। जेडीएस की कोर कमेटी की बैठक में ये फैसला हुआ था।

प्रज्वल रेवन्ना के एक या दो वीडियो सामने नहीं आए हैं बल्कि सैकड़ों वीडियो सामने आए हैं। रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड ने पहले शिकायत की। राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है। मेड ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह (सांसद प्रज्वल रेवन्ना) अपने पास बुलाते थे और गंदी हरकतें करते थे। पीड़ित महिला ने सांसद पर उनकी बेटी के साथ अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है।

कुमारस्वामी ने भी दिया था बयान

मामले को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और एचडी देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी का भी सोमवार को बयान सामने आया था। कुमारस्वामी ने कहा था, “अगर कोई किसी भी गलत काम में शामिल है, तो कानून के अनुसार उसे सजा होगी। लेकिन यह वीडियो अभी ही क्यों जारी किए जा रहे हैं। चुनाव के समय पुराने मुद्दे उठाए जा रहे हैं लेकिन चुनाव के रिजल्ट पर असर नहीं पड़ेगा। पूरे परिवार का नाम क्यों उछाला जा रहा है? इस मामले में कुमारस्वामी और देवगौड़ा का नाम सामने नहीं आना चाहिए।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रज्वल के वायरल वीडियो 26 अप्रैल को हासन लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले आए और यह व्हाट्सएप ग्रुप्स पर, पेन ड्राइव और सीडी के माध्यम से प्रसारित किए गए थे। प्रज्वल इस समय देश में नहीं है और वह चुनाव के बाद ही जर्मनी चले गए हैं। इस मामले को लेकर कुमारस्वामी से पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “क्या वह जहां भी जाते हैं मुझे बता कर जाते थे? सरकार को जांच करने दीजिए। हम लोग साथ नहीं रहते हैं। अगर मुझे मामले के बारे में पहले ही पता होता, तो मैं उसे रोकने की कोशिश करता।”