कन्नड़ समर्थित संगठन ने गुरुवार (13 फरवरी, 2020) को कर्नाटक बंद का ऐलान किया है। बंद में प्रदेश में जगह-जगह जनजीवन प्रभावित होने की जानकारी है। दावा किया है कि कई कैब, ऑटो और ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन किया है। इस बीच प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओक्कुटा अध्यक्ष एचबी नागेश ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि पूरा राज्य बंद सफल होगा उन्होंने कहा कि यह बंद सरोजिनी महिषी की रिपोर्ट को लागू कराने की मांग के लिए बुलाया गया है। महिषी की रिपोर्ट ने प्राइवेट सेक्टर और सरकारी नौकरियों में कन्नड़ लोगों को प्राथमिकता देने की सिफारिश की थी। हालांकि कर्नाटक सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह सरोजिनी महिषी रिपोर्ट को लागू करने को लेकर काम कर रही है।।
मंगलुरू में तिरुपति-मंगलुरु बस पर पथराव की घटना हुई है। बेंगलुरु पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। उधर, बंद को देखते हुए बेंगलुरु यूनिवर्सिटी ने पीजी की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक है।
कर्नाटक में बंद के बीच सीएम बीएस येदयुरप्पा ने कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। कन्नड़ समर्थकों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कन्नड़ समर्थित संगठनों ने आज राज्य में बंद बुलाया गया है, जिसमें सरोजिनी महिषी रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई है। इस रिपोर्ट में निजी सेक्टर और सरकारी नौकरियों में कन्नड़ लोगों को प्राथमिकता देने की सिफारिश की गई थी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार कन्नड समर्थक है। इसके साथ ही उन्होंने कई संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाया गया राज्यव्यापी बंद वापस लेने की अपील की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार कन्नड समर्थक है। इसके साथ ही उन्होंने कई संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाया गया राज्यव्यापी बंद वापस लेने की अपील की है।
राज्य के एक अधिकारी ने बताया, 'सामान्य जीवन पर बंद का कोई असर नहीं है, क्योंकि स्कूल और कॉलेज खुले हैं और बेंगलुरु और अन्य शहरों में बस सेवाएं चल रही हैं। सरकारी और निजी कार्यालय, होटल, रेस्तरां, भोजनालय, दुकानें और मॉल भी दिन के दौरान खुले रहेंगे।'
बंद के बीच बेंगलुरु में ओला-उबर ड्राइवर और मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर ने कहा कि हमने अपने चालकों से आज शाम तक सभी सेवाएं रोकने के लिए कहा है। 70,000 से अधिक गाड़ियां सामान्य तौर पर चलती हैं, मगर आज हम अपनी सर्विस बंद रख रहे हैं। हम बंद का समर्थन करते हैं।
कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर अनेकल में कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जोर जबरदस्ती से दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद कराने की कोशिश की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
शहर के मुख्य कारोबारी इलाके केआर मार्केट और आसपास के क्षेत्र में भी बंद का असर नजर नहीं आया। कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता शहर में व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील करते दिखे।
कर्नाटक में संगठनों के महासंघ कर्नाटक संगठनेगाला ओक्कूटा के बंद के बावजूद बसें और आॅटो रिक्शा सामान्य रूप से चलते रहे। ये संगठन सरोजिनी महिषी रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उस रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि राज्य में निजी क्षेत्र की नौकरियों और केंद्र सरकार की नौकरियों में कर्नाटक के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कुछ उपद्रवियों ने दक्षिण कन्नड़ जिले में सरकारी बस पर पथराव किया है। हालांकि स्कूल और कॉलेज की आधिकारिक छुट्टी की कोई घोषणा नहीं की गई है।
नौकरियों में कन्नड़ लोगों को आरक्षण देने की मांग को लेकर कर्नाटक संगठनेगला ओक्कुटा के सदस्यों ने बंद का आह्वान किया है। दावा किया है कि कई कैब, ऑटो और ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन किया है।
कर्नाटक बंद की वजह से बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है और आवाजाही पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है। इससे पहेल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि उनकी सरकार कन्नड समर्थक है।
कर्नाटक में आज बंद का आह्वान किया गया है। राज्य में कन्नड भाषियों को और रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आई 'सरोजनी महिषी रिपोर्ट' लागू करने की मांग को लेकर कई संगठनों ने गुरुवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।